11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर विधायक रीतलाल राय के दो निजी बॉडीगार्ड हथियार और 185 कारतूस के साथ गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Patna News: विधायक रीतलाल राय के दो निजी अंगरक्षकों को खगौल पुलिस ने कोथवां मुर्गीचक मोड़ से शनिवार को गिरफ्तार किया है. दोनों बॉडीगार्ड के पास से दो दोनाली बंदकू, एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर व 185 कारतूस बरामद किया गया है.

दानापुर. आर्म्स एक्ट के उल्लंघन के मामले में दानापुर विधायक रीतलाल राय के दो निजी अंगरक्षकों को खगौल पुलिस ने कोथवां मुर्गीचक मोड़ से शनिवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार भीम प्रसाद परिओन पालीगंज व विजय प्रसाद यादव खासपुर अगियांव भोजपुर जिला निवासी के पास से दो दोनाली बंदकू, एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर व 185 कारतूस बरामद किया गया है. हथियार के लाइसेंस का नवीकरण और बिहार में पंजीकरण नहीं कराया गया है.

खगौल पुलिस ने किया गिरफ्तार

हथियार जम्मू-कश्मीर से निर्गत हैं. एएसपी अभिनव धीमन ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने समकालीन अभियान चला कर निजी अंगरक्षक लेकर घूम रहे अवैध हथियार धारकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. जो हथियार व गोली लेकर लोगों के बीच भय का माहौल पैदा कर रहे हैं. उन्होंने ने बताया कि निजी तौर हथियार के साथ अंगरक्षक लेकर घूम रहे अवैध हथियार धारकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए विधायक रीतलाल यादव के दो निजी अंगरक्षकों को दो दोनाली बंदूक, एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर व 185 कारतूस के साथ खगौल पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

जम्मू-कश्मीर से निर्गत है

एएसपी ने बताया कि खगौल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश के नेतृत्व में एक टीम गठित कर इनके हथियार का सत्यापन किया गया है. जो जम्मू-कश्मीर से निर्गत है. उन्होंने बताया कि इसी अभियान के तहत नासरीगंज घाट पर नाव में सवार तीन आरोपित राजनाथ उर्फ राजू जायसवाल के साथ उनके दो अंगरक्षकों को अवैध ढंग से शस्त्र लेकर नाव पर परिवहन करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. छापेमारी में पुअनि अनिरुद्ध कुमार, सिपाही हरि रंजन कुमार, शिवलाल प्रसाद, राम कुमार मुखिया शामिल थे.

Also Read: Bihar News: यज्ञ स्थल के पास गाड़ी पार्क को लेकर विवाद, बदमाशों ने किशोर को जिप्सी में बांधकर घसीटा, मौत
मुंगेर और शेखपुरा से तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार

पटना. बिहार एसटीएफ की विशेष टीमों ने शनिवार को मुंगेर और शेखपुरा से तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कासिम बाजार के सुजीत शर्मा और गुलजार पोखर के सीताराम साव को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया. सुजीत शर्मा मुंगेर के आर्डिनेंस फैक्ट्री में कर्मचारी है, जो अपराधियों को हथियार आपूर्ति का काम करता था. उसके पास से पुलिस ने बंदूक की बैरल, .315 बोर के 100 कारतूस, .12 बोर की 80 गोलियां, 50 हजार नकद और दो मोबाइल बरामद किये. इसके अलावा एसटीएफ ने शेखपुरा के आदर्श थाना क्षेत्र में छापेमारी कर हथियार तस्कर रोहित कुमार को गिरफ्तार किया. वह मुंगेर के कासिम बाजार इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से एक बंदूक, .12 बोर की आठ गोलियां और एक मोबाइल बरामद किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें