31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

469 शिक्षकों की गलत प्रोन्नति आदेश निरस्त

वंचित शिक्षकों ने दायर किया था परिवाद

अररिया. जिला शिक्षा कार्यालय अररिया में बड़े पैमाने पर शिक्षकों को गलत रूप से प्रोन्नति देकर सरकारी खजाने में लूट मचाने की साजिश की गयी थी. मामले में प्रभात खबर ने लगातार खबरों का प्रकाशन किया जिसके बाद आखिरकार आरडीडीइ ने पत्र जारी करते हुए 469 शिक्षकों की प्रोन्नति आदेश का निरस्त करते हुए पुन: 15 दिनों के अंदर वरीयता सूची का निर्माण करने का आदेश दिया है. मामले को लेकर कुछ वंचित शिक्षकों ने आयुक्त के सचिव सह क्षेत्रीय शिक्षा उप निर्देशक पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया के न्यायालय में परिवाद संख्या 05 2024 दायर कर गलत रूप से दिये गये प्रोन्नति का मामला उठाया था. क्षेत्रीय शिक्षा उप निर्देशक पूर्णिया प्रमंडल ने परिवाद का सुनवाई करते हुए प्रथम दृष्टा 469 शिक्षकों की गई गलत प्रोन्नति आदेश पर रोक लगाते हुए मामले की सुनवाई कर रही थी. इसी परिवाद में क्षेत्रीय शिक्षा उप निर्देशक पूर्णिया ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अररिया को दिये गये प्रोन्नति से संबंधित तथ्यात्मक प्रतिवेदन की मांग कर उन्हें उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था. दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद आरडीडीइ पूर्णिया ने जिले के 469 शिक्षकों को जिला स्थापना समिति द्वारा दी गई प्रोन्नति को निरस्त कर दिया है.

खेत जुताई करने गये युवक से मारपीट

भरगामा.

भूमि विवाद में आधा दर्जन लोगों ने एक युवक पर जानलेवा प्रहार कर घायल कर देने का मामला सामने आया है. जिसे परिजन के सहयोग से अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. प्रखंड क्षेत्र के विषहरिया पंचायत निवासी घायल युवक कासिफ इकबाल के पिता मो आसिफ इकबाल ने भरगामा थाना में दिए आवेदन देकर न्याय का गुहार लगायी है. आवेदन में घायल युवक के पिता ने बताया कि देर शाम अपनी राम टोला मझौवा वाली खेत की जुताई करवा रहा था. हथियार से लैस आधा दर्जन लोग गाली-गलौज करते हुए जमीन जोतने से रोकने लगे. एक जाली वसीयतनामा दिखाते हुए कहा यह मेरी जमीन है. इस पर मेरे पुत्र ने विरोध किया तो उन लोगों ने धारदार फरसा से मेरे पुत्र कासिफ इकबाल को घायल कर दिया. लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया. हमलोगों ने विरोध किया तो हमलोगों के साथ भी मारपीट करने लगा. तभी गांव के लोग जमा हो गये. ग्रामीण लोगों ने हमलोगों की जान बचाई. आनन-फानन में घायल कासिफ इकबाल को इलाज के लिए भरगामा सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां रात से हीं उसका इलाज चल रहा है. घटना को लेकर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया पीड़ित परिवार की ओर से आवेदन दिया गया है. स्थल निरीक्षण के बाद दोषियों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें