14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवती की मौत के बाद वर्मा कॉलोनी में पसरा सन्नाटा

अररिया निवासी युवती का युवक से इंस्टाग्राम में संपर्क हुआ था. जिस प्रेमी पर उसने अपने जान से बढ़ कर भरोसा किया था, आज उसी ने जान ले ली. घटना के बाद से फारबिसगंज के मानिकपुर स्थित वर्मा कॉलोनी स्थित युवती के आवास पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

अररिया. अररिया निवासी युवती का युवक से इंस्टाग्राम में संपर्क हुआ था. जिस प्रेमी पर उसने अपने जान से बढ़ कर भरोसा किया था, आज उसी ने जान ले ली. घटना के बाद से फारबिसगंज के मानिकपुर स्थित वर्मा कॉलोनी स्थित युवती के आवास पर सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक के परिजन पूर्णिया पुलिस से इंसाफ की आस लगाये हुए हैं. 45 किलोमीटर चलकर युवती पूर्णिया मिलने अपने प्रेमी से गई थी. जहां प्रेमी से धोखा मिलने पर खुद को मौत के गले लगाया व अपने प्रेमी राज के विरुद्ध एक सुसाइड नोट छोड़ा. जिसमें मृतक युवती ने राज व उसके जीजा को कुसुरवार ठहराया है. घटना की जानकारी मिलते हीं परिजन पूर्णिया के लिये चल दिये.

भैया मेरे कातिलों को सजा जरूर दिलाना

मैं निशा, राज (सूरज उर्फ बाबुल) आपके कारण जान दे रहीं हूं, लेकिन राज के जीजा ने झूठा फसाया, आपके फैमिली के लोग व आपने मुझे मिल कर बहुत झूठा फंसाया व बदनाम किया, आप लोगों ने मेरा सब कुछ छीन लिया, मम्मी-पापा मुझे माफ कर दीजियेगा..मैं इतना बड़ा कदम उठा रही हूं..पापा मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं..मम्मी मेरे से जो गलती हुई हो माफ कर दीजियेगा..मैं नहीं भागी थी, लेकिन राज के जीजा ने झूठा फसाया, मैं जी कर अब कुछ नहीं कर पाती. राज मैं कभी आपको माफ नहीं करूंगी, ना हीं आपके फैमली को माफी करूंगी. आप लोग के कारण मैं अपनी जान दे रही हूं. भैया…मेरे कातिलों को सजा जरूर दिलवायेगा..आपकी सुंदर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें