पलासी. थाना क्षेत्र के कुजरी गांव में गुरुवार को बेटी के ससुराल वालों ने वृद्ध को मारपीट कर घायल कर दिया, जिससे वृद्ध की मौत इलाज के लिए अररिया ले जाने के क्रम में रास्ते में ही गयी. मृतक 58 वर्षीय मो सलीम की पुत्री बीवी नासरीन ने पलासी थाना में आवेदन देकर ससुराल पक्ष के 14 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. नामजदों में मो अननाश, अर्शद, मो कयाम, गुल फराज, सुफियान, अमजद, बीबी सारा, खुशनुमा, बीबी सरीना, बीबी गजाला, बीबी रौशन, बीबी गुलाब सन, निरस्ती, मो सहमुद को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. आवेदन में पीड़िता ने कहा कि मेरी शादी गांव के मो कयाम से हुई है. करीब एक वर्ष पूर्व पति व ससुराल वालों ने घर से मुझे भगा दिया है. तबसे मैं अपने पिता के घर रहती हूं. 18 अप्रैल समय करीब डेढ़ बजे मैं अपने घर पर काम कर रही थी. इसी क्रम में मेरे देवर सहित अन्य लोगों ने मेरे घर पर आकर गाली-गलौज करने लगा. मना करने पर राॅड, लाठी से लैस होकर मारपीट करने लगे. इस क्रम में मेरे पिता जी व भाई आदि लोग बीच बचाव में आये तो उनके साथ भी गंभीर रूप से मारपीट की गयी. जिसमें मेरे पिताजी मो सलीम व चाचा अबू समा घायल हो गये. दोनों घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी पलासी लाया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेरे पिताजी की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए अररिया रेफर कर दिया. अररिया ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मेरे पिताजी की मौत हो गयी. वहीं उक्त घटना की सूचना पलासी थाना पुलिस को दी गयी. पलासी पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया.
BREAKING NEWS
मारपीट में घायल की मौत
पुलिस को दी घटना की सूचना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement