19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशित लोगों ने किया जाम, ट्रक में लगायी आग

अनियंत्रित ट्रक ने सात वर्षीया छात्रा को रौंदा, मौत नरपतगंज (अररिया) : एनएच-57 पर हाइस्कूल नरपतगंज के सामने शनिवार को तेज रफ्तार दो ट्रक के आपस में ओवरटेक करने के दौरान चपेट में आने से सात वर्षीय स्कूली छात्रा की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. छात्रा की पहचान मधुरा दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या […]

अनियंत्रित ट्रक ने सात वर्षीया छात्रा को रौंदा, मौत

नरपतगंज (अररिया) : एनएच-57 पर हाइस्कूल नरपतगंज के सामने शनिवार को तेज रफ्तार दो ट्रक के आपस में ओवरटेक करने के दौरान चपेट में आने से सात वर्षीय स्कूली छात्रा की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. छात्रा की पहचान मधुरा दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या 10 निवासी अमोद पासवान की सात वर्षीय पुत्री नीलू कुमारी के रूप में की गयी. जो आदर्श मध्य विद्यालय नरपतगंज में कक्षा तीन की छात्रा थी.
घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को सड़क पर रख कर जाम करते हुए प्रदर्शन किया. आक्रोशित भीड़ ने पुलिस के सामने ही ट्रक में आग लगा दी. कुछ देर के लिए माहौल अफरा-तफरी का हो गया. ट्रक धू-धू कर जलता रहा. लगभग पांच घंटे बाद एसडीओ अनिल कुमार की मौजूदगी में प्रशासन ने भीड़ को शांत करवाया. नरपतगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया.
आक्रोशित लोगों ने…
सड़क पार घर जा रही थी छात्रा :
जानकारी अनुसार शनिवार को आदर्श मध्य विद्यालय नरपतगंज के कक्षा तीन की छात्रा नीलू कुमारी विद्यालय में छुट्टी के बाद चचेरी बहन पारो कुमारी के साथ सड़क पार कर घर जा रही थी. इसी दौरान हाइस्कूल के समीप दरभंगा से फारबिसगंज की ओर जा रहे ट्रक (जेके 02 बीएस 2468 व जेके 21 डी 1320) के ओवरटेक करने के दौरान चपेट में आ गयी. इससे एक छात्रा की मौत घटना स्थल पर हो गयी. वहीं दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल छात्रा अशोक पासवान की पुत्री पारो कुमारी बतायी जाती है. उसका इलाज पीएचसी नरपतगंज में चल रहा है. घटना के बाद नरपतगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली व दोनों ट्रकों के चालक को हिरासत में ले लिया. घंटों बाद अग्निशामक ने आग पर काबू पाया. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण उचित मुआवजे की मांग कर रहे थे. बीडीओ आशुतोष कुमार, सीओ दयाशंकर तिवारी, थानाध्यक्ष अमित कुमार, फारबिसगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, सिमराहा थानाध्यक्ष ओमप्रकाश, महिला थानाध्यक्ष पीके प्रवीण सहित कई थानाध्यक्ष ने पहुंच कर आक्रोशितों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, परिजन व ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे. सूचना पर पहुंचे एसडीओ अनिल कुमार, डीएसपी अजीत कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली व पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. मौके पर बीडीओ आशुतोष कुमार ने परिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक व मुखिया अभय कुमार सिंह ने तीन हजार रुपये नकद दिया. इसके अलावा सरकारी नियमों के अनुसार सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन देते हुए जाम हटवाया गया. पांच घंटे तक अवरुद्ध रहे सड़क को प्रशासन ने चालू करवाया. नरपतगंज थानाध्यक्ष ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें