अपराध. ढोलबज्जा पेट्रोल पंप के समीप दिया घटना को अंजाम
Advertisement
ट्रक रोक लूट ली 20 मवेशी
अपराध. ढोलबज्जा पेट्रोल पंप के समीप दिया घटना को अंजाम लूटे गये मवेशी को पोठिया के मांस फैक्टरी में बेचे जाने की खबर है. पीड़ित मवेशी व्यवसायी अमौर जिला के पूर्णिया वार्ड संख्या 16 निवासी मो मशरूर आलम ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. फारबिसगंज : फारबिसगंज-अररिया एनएच 57 पर ढोलबज्जा पेट्रोल पंप के समीप बुधवार […]
लूटे गये मवेशी को पोठिया के मांस फैक्टरी में बेचे जाने की खबर है. पीड़ित मवेशी व्यवसायी अमौर जिला के पूर्णिया वार्ड संख्या 16 निवासी मो मशरूर आलम ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
फारबिसगंज : फारबिसगंज-अररिया एनएच 57 पर ढोलबज्जा पेट्रोल पंप के समीप बुधवार को पूर्व से घात लगाये बोलेरो सवार लोगों ने ट्रक चालक को जबरन रोक कर जान से मारने की धमकी देते हुए 20 मवेशी लूट लिये. लूटे गये मवेशी को पोठिया के मांस फैक्टरी में बेचे जाने की बात सामने आ रही है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मवेशी पशु हाट राघोपुर बख्तियारपुर पटना से एक ट्रक में मवेशियों को लोड कर सिमराहा के अल समीर एक्सपोर्ट लिमिटेड मांस फैक्टरी ले जाया जा रहा था. रास्ते में ढोलबज्जा पेट्रोल पंप के समीप पूर्व से घात लगाये लोगों ने मवेशी लदे ट्रक को चालक एवं मजदूर से छीन लिया.
पीड़ित व्यवसायी ने लूटे गये मवेशी की कीमत लगभग पांच लाख रुपये बताया है. घटना के संबंध में पीड़ित मवेशी व्यवसायी अमौर जिला के पूर्णिया वार्ड संख्या 16 निवासी मो मशरुर आलम ने लिखित आवेदन दे कर प्राथमिकी दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में व्यवसायी ने सिमराहा थाना क्षेत्र के मदारगंज निवासी मो मसूद व उसके पुत्र मो वीरू समेत चार अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है.
दर्ज कांड संख्या 382/17 के अनुसार आरोप लगाया गया है कि उपरोक्त आरोपियों ने ढोलबज्जा पंप के समीप जबरन चालक को जान मारने की धमकी देते हुए मवेशी लूट लिए. जिसे मांस फैक्टरी में ले जा कर बेच दिया गया. मवेशी व्यवसायी ने बताया कि 30 मई को पशु हाट बख्तियारपुर पटना से मो नवाब एवं मो मसरुर के नाम 20 मवेशी ( भैंस )
ट्रक संख्या में लोड कर मांस फैक्टरी के लिए भेजा था. जब 31 मई की सुबह उक्त ट्रक मवेशियों को लेकर ढोलबज्जा पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा तो पूर्व से घात लगाये बैलोरो संख्या बीआर 11 जी 7875 अचानक मवेशी लदे ट्रक को सामने से घेर लिया और बलपूर्वक रोक कर बोलेरो से मो मसूद एवं उसका पुत्र सहित अन्य चार अज्ञात लोगों ने ट्रक में चढ़ कर ट्रक में बैठे मजदूर को जबरन नीचे उतार दिया तथा चालक को जान से मारने की धमकी देते हुए ट्रक को आगे बढ़ाने को कहा.
कहते हैं थानाध्यक्ष
इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने बताया कि मवेशी व्यवसायी के आवेदन पर रंगदारी एवं मवेशी छीनने का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहनतापूर्वक जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्य करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
मवेशियों को मांस फैक्टरी में बेचा
मवेशी व्यवसायी ने बताया कि मवेशी लदे ट्रक को अल समीर एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड नामक मांस फैक्टरी ले जाकर उक्त दोनों आरोपियों ने अपने नाम से बीस मवेशी को बेच दिया. बताया कि बेचे गये 20 मवेशियों का कीमत लगभग पांच लाख रुपये है. इधर पीड़ित मवेशी व्यवसायी के आवेदन मिलते ही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने सदल बल सिमराहा स्थित अलसमीर एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड मांस फैक्टरी पहुंच कर मामले का जांच की.
सनद रहे कि इससे पूर्व भी अररिया-फारबिसगंज एनएच 57 पर ढोलबज्जा एवं सिमराहा के समीप कथित इंट्री माफियाओं द्वारा मवेशी व्यवसायियों से टैक्स के नाम पर रंगदारी वसूलने का मामला सामने आया था. तब तत्कालीन एसपी विजय कुमार वर्मा के निर्देश पर छापेमारी की कार्रवाई की गयी थी. जानकारों की मानें तो विगत कई महीनों से उक्त निर्धारित स्थल पर प्रशासन के नाक के नीचे मुख्य मार्ग पर इस प्रकार का मवेशी इंट्री माफियाओं के द्वारा टैक्स की वसूली की बातें सामने आती रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement