11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक नहीं कर रहा इंदिरा अवास राशि का भुगतान

अररियाः गुरुवार को आयोजित डीएम के जनता दरबार में यूं तो लगभग छह दर्जन फरियादी पहुंच़े पर ऐसे ग्रामीणों की संख्या भी अच्छी खासी थी, जिनका कहना था कि अर्हता के बावजूद उनका नाम सामाजिक, आर्थिक व जाति जनगणना के आधार पर तैयार सूची में नहीं शामिल किया गया है़. ऐसे फरियादियों ने अधिक संख्या […]

अररियाः गुरुवार को आयोजित डीएम के जनता दरबार में यूं तो लगभग छह दर्जन फरियादी पहुंच़े पर ऐसे ग्रामीणों की संख्या भी अच्छी खासी थी, जिनका कहना था कि अर्हता के बावजूद उनका नाम सामाजिक, आर्थिक व जाति जनगणना के आधार पर तैयार सूची में नहीं शामिल किया गया है़. ऐसे फरियादियों ने अधिक संख्या रानीगंज व आसपास के क्षेत्र के ग्रामीणों की थी़.

मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम अजय कुमार चौधरी ने सदर एसडीओ को बीडीओ से जांच करवा कर सही लाभुकों का नाम सूची में दर्ज करवाने का निर्देश दिया़. जबकि भरगामा प्रखंड के ग्रामीणों की ओर से दिये गये आवेदन में कहा गया कि बिसहरिया स्थित महेंद्र राम टोला प्राथमिक विद्यालय में चल रहे भवन निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है़. इस मामले में डीएम ने शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना को जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने व इसकी जानकारी देने का निर्देश दिया़. वहीं किस्मत खवासपुर पंचायत के कुछ लाभुकों की शिकायत थी कि जन वितरण के डीलर उन्हें केरोसिन व अनाज कुछ भी नहीं दे रहे हैं. डीएम ने मामले की जांच का जिम्मा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिया़.

जनता दरबार में पहुंचे इंदिरा आवास के लाभुक यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया की रूपैली शाखा प्रबंधक के रवैया से परेशान थ़े. लाभुकों की शिकायत थी कि प्रखंड से उनके खातों में 30-30 हजार की प्रथम किस्त की राशि जमा की गयी है, लेकिन शाखा प्रबंधक भुगतान करने में टाल मटोल कर रहे हैं.

मामले में डीएम ने शाखा प्रबंधक को बुला कर अपनी नाराजगी जतायी़. वैसे शाखा प्रबंधक का कहना था कि प्रखंड ने खातों में राशि तो भेज दी पर लाभुकों का सत्यापन नहीं किया है़. यही नहीं बल्कि बाद में भुगतान पर रोक लगाने की चिट्ठी भी बैंक को भेज दी है़.

इस मामले में डीएम ने डीआरडीए निदेशक मनोज कुमार झा को जांच का निर्देश दिया़. जनता दरबार में एसडीओ संजय कुमार, डीआरडीए निदेशक व वरीय उप समाहर्ता तारानंद महतो वियोगी भी मौजूद थ़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें