फारबिसगंजः नकली मतदाता पहचान पत्र बनाने को लेकर एसडीओ सुभाष नारायण के नेतृत्व में पदाधिकारियों व कंप्यूटर एक्सपर्ट की टीम ने बुधवार को बथनाहा हटिया चौक के समीप स्थित फोटो स्टेट दुकान में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान लगभग एक दर्जन मतदाता पहचान पत्र सहित कंप्यूटर के हार्ड डिस्क को जांच के लिए जब्त किया गया.
दुकान संचालक व कर्मी से पुलिस पूछताछ कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी नकली मतदाता पहचान पत्र के सहारे वृद्धा पेंशन सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले उपेश प्रसाद मंडल पिता भुवनेश्वर प्रसाद मंडल भटियाही टोला वार्ड संख्या नौ बथनाहा पंचायत निवासी की निशानदेही पर की गयी. छापेमारी टीम ने बथनाहा हटिया चौक के समीप अवस्थित अमौना निवासी मो ईशा के मकान में भाड़े पर चल रहे सानिया डिजिटल फोटो स्टेट नामक दुकान से कार्रवाई के दौरान लगभग एक दर्जन मतदाता पहचान पत्र सहित कंप्यूटर के हार्ड डिस्क की जांच के लिए जब्त किया. दुकान संचालक अलि मुजाहिद पिता जशमुद्दीन एडीबी चौक वार्ड 17 अररिया व उसके दुकान के कर्मी सैफ अलि पिता मनीर खान वार्ड संख्या 19 आजाद नगर अररिया तथा उपेश प्रसाद मंडल से एसडीओ सहित अन्य पदाधिकारी गोपनीयता बरतते हुए पूछताछ कर रहे हैं.
बोले बीडीओ
इस संदर्भ में बीडीओ मनोज कुमार झा ने बताया कि उपेश प्रसाद मंडल अब तक फर्जी मतदाता पहचान पत्र बना कर वृद्धा पेंशन सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ उठा चुका है. वृद्धा पेंशन स्वीकृत होने के बाद आरटीपीएस में गया तो कार्ड में उसके पिता के नाम में अंतर था. इसी कारण उसे बुला कर कार्ड की जांच की गयी. इस दौरान उसने कहा कि बथनाहा में कार्ड बनवाया है. उसने जिस वोटर कार्ड को दिया, वह गलत था उस नंबर का कार्ड जीवाइक्यू 455535380 रामवती देवी पति भुवनेश्वर मंडल, गृह संख्या 33 आयु 54 है. जबकि उसका वास्तविक वोटर कार्ड संख्या टीएफएस 0589184 गृह संख्या 33 प्लोट नंबर 34 क्रम संख्या 115 है.
उपेश प्रसाद मंडल ने कहा कि लगभग सात-आठ महीना पूर्व उसने बथनाहा में ही कार्ड बनवाया है. वहीं पूछताछ के लिए लाये गये दुकान मालिक व कर्मी ने इस प्रकार का कोई भी कार्ड उनकी दुकान में बनने से साफ इनकार किया है.
कहते हैं एसडीओ
एसडीओ सुभाष नारायण ने बताया कि फर्जी मतदाता पहचान पत्र के सहारे वृद्धा पेंशन सहित अन्य योजनाओं का लाभ उठाने का मामला प्रकाश में आने पर बथनाहा में सानिया डिजिटल फोटो स्टेट दुकान में छापेमारी की गयी है. वहां से लगभग एक दर्जन मतदाता पहचान पत्र, कंप्यूटर हार्ड डिस्क को जांच के लिए लाया गया है.
दुकान के मालिक, कर्मी व गलत तरीके से योजनाओं का लाभ उठाने वाले व्यक्ति से भी पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि मामले में जांचोपरांत प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. छापेमारी में एसडीओ सुभाष नारायण, सीओ विष्णुदेव सिंह, बीडीओ मनोज कुमार झा, अमजद अलि सहित अन्य शामिल थे.