फारबिसगंजः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रामकृपाल यादव की परवरिश की है. इसके बावजूद रामकृपाल यादव ने पार्टी में रहकर पार्टी का अहित ही नहीं किया बल्कि लालू जी के साथ विश्वासघात भी किया है. उपरोक्त बातें बुधवार की रात स्थानीय एक होटल में पत्रकार सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री सह अररिया संसदीय क्षेत्र के राजद प्रत्याशी मो तसलीम उद्दीन ने पत्रकारों से कही.
उन्होंने कहा कि सभी लालू के पीछे पड़ गये हैं. पिछले दिनों नीतीश ने विधायकों को तोड़ने का प्रयास किया. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा परेशान है तोड़फोड़ कर रही है. भाजपा नेता खामोश हैं. आरएसएस भाजपा को मोदी को चला रही है. मोदी आरएसएस के उम्मीदवार हैं. एक सवाल के जवाब में तसलीम साहब ने कहा कि उन्हें चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं थी.
पर अररिया के लोगों की इच्छा थी मैं चुनाव लड़ूं और मैं भी अपने उस क्षेत्र का खिदमत करना चाहता था जहां मैंने जन्म लिया. इसलिए चुनाव लड़ रहा हूं. अंतिम समय में क्षेत्र का विकास करने में सहायक बनूं. यह इच्छा है. उन्होंने कहा कि भाजपा जदयू का प्रत्याशी कोई रहे, उन्हें कई नहीं पड़ता, चूंकि उन्हें हर वर्ग का वोट है. कामयाबी मिलेगी. इस अवसर पर उनके साथ राजद प्रदेश उपाध्यक्ष केएन विश्वास, बदरे आलम, फिरोज खान, जयप्रकाश अग्रवाल, क्रांति कुंवर, मो फिरोज सहित अन्य उपस्थित थे.