मौसम . दिन में छाया अंधेरा, तेज आंधी के साथ जम कर हुई ओलावृष्टि
Advertisement
सैकड़ों छप्पर उड़े,फसल को नुकसान
मौसम . दिन में छाया अंधेरा, तेज आंधी के साथ जम कर हुई ओलावृष्टि काले बादल व आंधी-पानी के कारण लोगों को दिन में वाहनों का लाइट जलाना पड़ा. बारिश और ओलावृष्टि से फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. अररिया : एकाएक मौसम का रूख बदलने से दिन में घुप अंधेरा छा गया. शनिवार को […]
काले बादल व आंधी-पानी के कारण लोगों को दिन में वाहनों का लाइट जलाना पड़ा. बारिश और ओलावृष्टि से फसल को काफी नुकसान पहुंचा है.
अररिया : एकाएक मौसम का रूख बदलने से दिन में घुप अंधेरा छा गया. शनिवार को दिन में आसमान में उमड़ते-घुमड़ते काले बादले के साथ आंधी भी चली. इस दौरान फारबिसगंज में जहां जोरदार बारिश हुई वहीं नरपतगंज के बेला में जम कर ओलावृष्टि हुई. तेज आंधी के कारण कई घरों के टिन का चदरा व छप्पर उड़ गये.
जानकारी अनुसार नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के नेपाल सीमा से सटे बसमतिया व बेला सहित आस पास के गांव में जमकर ओलावृष्टि हुई. इससे खेत में लगे मक्का व गेहूं के फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इधर सिकटी क्षेत्र में भी तेज हवा के साथ जोरदार वर्षा होने की सूचना मिली है. हालांकि जान-माल की नुकसान होने की सूचना नहीं है. अमूमन शनिवार को तेज हवा के साथ पूरे जिला में बारिश हुई. किसानी करने वाले प्रकृति के बदले रूख से हलकान हो गये हैं. रानीगंज थाना क्षेत्र के खरहट गांव निवासी किसान राजकुमार मंडल व मनोज मंडल बताया कि शुक्रवार की देर रात तक मक्का का पटवन किया था.
शनिवार को तेज हवा और वर्षा के चलते मक्का का पौधा गिर गया. इससे भारी आर्थिक क्षति हुई है. वहीं पलासी थाना क्षेत्र तरबी गांव का किसान रामनारायण यादव ने भी बताया कि इस वर्षा से गेहूं तैयार करने वालों की परेशानी बढ़ा दी है. सिमराहा प्रतिनिधि के अनुसार, सिमराहा थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को आये तेज आंधी व पानी से फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है. आंधी के कारण मकई, गेहूं, सूर्यमुखी फसल के साथ साथ सब्जी की फसल को व्यापक हानि पहुंची है. बिन मौसम आयी आंधी एवं बारिश से किसानों के फसल हुए नुकसान, दर्जनों कच्चे मकान एवं दुकान के तीन उड़े.
फारबिसगंज प्रतिनिधि के अनुसार, बिन मौसम के शनिवार को फारबिसगंज शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयी तेज आंधी एवं बारिश से जहां ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के खेत में लगे गेहूं, मकई सहित अन्य फसलों को काफी नुकसान हुआ है.
किसानों के खेतों एवं घरों में काट कर रखे गये गेहूं पानी में भीगने के कारण क्षति हो गयी. तेज आंधी ने जहां किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया वहीं शहरी क्षेत्रों में भी आयी तेज आंधी से कच्चे दुकान एवं मकानों के तीन एवं कच्चे फूस के छत क्षतिग्रस्त हो गये.
जानकारी के मुताबिक प्रखंड क्षेत्र के अम्हारा, मझुआ, रमई, खवासपुर रामपुर, हरिपुर, सैफगंज, शंकरपुर, ढोलबज्जा,सहित अन्य पंचायतो में तेज आंधी के थपेड़ों ने गेहूं तथा मक्के की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement