अररिया : शहर के सदर अस्पताल रोड के किनारे आजाद एकेडमी चौके के पास रविवार को शालू कुमारी की हुई हत्या मामले में गिरफ्तार पति चंदन अभिषेक उर्फ मुन्ना व अभिषेक की मां शीला देवी को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जबकि हिरासत में ली गयी मृतका शालू की ननद रिंकू देवी को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया. पुलिस दावा कर रही है कि पति ने पत्नी की हत्या की है. जबकि सास व देवर हत्या के षड्यंत्र में शामिल है.
एसडीपीओ केडी सिंह ने नगर थाना में बताया कि हत्या के समय पति और देवर अभिषेक ही घर पर था. घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में घटना को लेकर किसी दूसरे लोगों का घर में प्रवेश करने का साक्ष्य नहीं मिला है. एसडीपीओ ने दावा किया कि घर में रह रहे पति-देवर ने ही हत्या की है. जबकि शालू की सास व चंदन अभिषेक की मां अपनी पुत्री रिंकू देवी के घर भागलपुर गयी हुई थी. साथ में शालू के दोनों पुत्रों को भी लेकर गयी थी. हत्या की जानकारी मिलने पर पुत्री व सास शीला देवी अररिया आयी थी.
उन्होंने खुलासा किया कि पूछताछ में यह तथ्य सामने आया है कि पति चंदन अभिषेक उर्फ मुन्ना इन दिनों आर्थिक संकट से गुजर रहा था. पत्नी के नाम करोड़ों का इंश्योरेंस करा रखा था. आर्थिक संकट से उबरने व इंश्योरेंस से पैसा लेने को लेकर पत्नी शालू की हत्या कर दी गयी. योजना बना कर घटना को अंजाम दिया गया है. इस षड्यंत्र में शालू की सास शीला देवी के शामिल होने का साक्ष्य मिला है.