19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटल में छापेमारी, चार गिरफ्तार

होटल मालिक व गिरफ्तार लोगों को पुलिस ने भेजा जेल फारबिसगंज : रबिसगंज थाना की पुलिस ने शुक्रवार की रात गश्ती के दौरान शहर के स्टेशन चौक के समीप अवस्थित अन्नपूर्णा होटल के चौथे तल्ले पर छापेमारी कर चार लोगों को जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया. इसमें होटल का मालिक भी शामिल है. […]

होटल मालिक व गिरफ्तार लोगों को पुलिस ने भेजा जेल

फारबिसगंज : रबिसगंज थाना की पुलिस ने शुक्रवार की रात गश्ती के दौरान शहर के स्टेशन चौक के समीप अवस्थित अन्नपूर्णा होटल के चौथे तल्ले पर छापेमारी कर चार लोगों को जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया. इसमें होटल का मालिक भी शामिल है.
बताया जाता है कि छापामारी दल का नेतृत्व कर रहे सअनि प्रेम बल्लभ मिश्रा के लिखित बयान पर गिरफ्तार चारों लोग क्रमशः रवि कुमार पिता स्वर्गीय रामजी प्रसाद दरभंगिया टोला वार्ड 13, जीतू कुमार पिता कपिलदेव प्रसाद गुप्ता सुल्तान पोखर वार्ड तीन, मो इरशाद पिता सफीद रामपुर वार्ड पांच एवं खुर्शीद आलम पिता नियाज आलम छुआपट्टी वार्ड 16 के खिलाफ कांड संख्या 212/17 दर्ज कर चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि
जब उक्त होटल के ऊपरी तल्ले पर छापेमारी की गयी तो एक छोटे से कमरा में गिरफ्तार उक्त चारों लोग को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया. साथ ही सभी के पास से ताश की पत्ती एवं कुछ नकद राशि भी बरामद की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें