11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिकटी में 234 बोतल शराब जब्त, एक धराया

अररिया में छह लीटर शराब जब्त, दो गिरफ्तार, स्कूटी जब्त अररिया : होली की पूर्व संध्या पर शनिवार की देर शाम नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. मौके पर एक स्कूटी संख्या बीआर 38 एच 0149 को भी जब्त किया. […]

अररिया में छह लीटर शराब जब्त, दो गिरफ्तार, स्कूटी जब्त
अररिया : होली की पूर्व संध्या पर शनिवार की देर शाम नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. मौके पर एक स्कूटी संख्या बीआर 38 एच 0149 को भी जब्त किया. मंगलवार के अहले सुबह एनएच 327 ई अररिया-रानीगंज सड़क पर कॉलेज मोड़ के समीप साइकिल से ला रहे एक व्यक्ति को पांच लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी अनुसार रविवार की देर शाम नगर थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि एक स्कूटी से एक बोतल अंग्रेजी शराब नवरत्न चौक भेजा जा रहा है.
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तेरापंथ भवन के समीप स्कूटी सहित मो तौफिक आलम, पिता मो नियाज अहमद को गिरफ्तार किया गया. इस बाबत नगर थाना में मामला दर्ज किया गया. उधर, मंगलवार की सुबह अररिया कॉलेज के समीप पांच लीटर चुलाई शराब के साथ चंदेश्वरी ऋषिदेव को पुलिस ने पकड़ा.
जानकारी अनुसार टाइगर मोबाइल जवान मनोहर राजपाल व राज किशोर देव गश्ती में था.रानीगंज की ओर से एक साइकिल सवार को आते देखा. उसे रोका व साइकिल पर लटकता झोला की जांच की. झोला में एक गैलन में पांच लीटर चुलाई शराब पाया गया. मौके से चंदेश्वरी ऋषिदेव को गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी साइकिल भी जब्त कर ली गयी. पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बौंसी से चुलाई शराब खरीदकर लाने की बात कही. नगर थाना पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी थी.
सिकटी प्रतिनिधि के अनुसार, एसएसबी ने तीन अलग-अलग स्थानों से भारी मात्रा में शराब जब्त किया है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जानकारी के अनुसार 234 बोतल शराब जब्त किया गया है. प्राप्त जानकारी अनुसार एसएसबी 52वीं बटालियन के सोनापुर के जवान व सिकटी थाना पुलिस के संयुक्त अभियान में गुप्त सुचना के आधार पर रानीकट्टा गांव में मो शाकिर के घर छापामारी कर 62 बोतल नेपाली शराब बरामद किया गया.
मौके से गृहस्वामी फरार हो गये. दूसरी कार्रवाई में एसएसबी जवानों ने भारत नेपाल सीमा पर स्थित पीलर संख्या 161 के समीप मंगलवार की सुबह 150 बोतल नेपाली शराब जब्त किया गया. तस्कर भागने में सफल रहे. इस मामले में मुरारीपुर बीओपी के कंपनी कमांडर संजीव गुप्ता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तीसरी कार्रवाई में एसएसबी कुचहा के जवानों ने पीलर संख्या 155 के समीप 20 बोतल नेपाली शराब जब्त किया गया. उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार गिरी ने बताया कि गश्ती के दौरान जवानों ने एक साइकिल सवार को आते देखा तो आवाज लगायी. साइकिल सवार साइकिल छोड़ कर नेपाल की ओर भाग निकला. उसके साइकिल पर लदे बोरे की तलाशी ली गयी तो बोरे में शराब पाया गया. जब्त शराब की जब्ती सूची बना कर उसे सिकटी थाना को सुपुर्द कर दिया गया.
इस बाबत सिकटी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि तीनों मामले में 234 बोतल नेपाली शराब जब्त हुआ. इस मामले में मुरारीपुर, कुचहा और संयुक्त छापामारी में 234 बोतल नेपाली शराब सिकटी थाना में जमा कराया गया है. इस मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें