सरस्वती पूजा में विधि व्यवस्था के संधारण को ले डीएम व एसपी ने की बैठक
Advertisement
पुलिस अधिकारी रहें सतर्क : डीएम
सरस्वती पूजा में विधि व्यवस्था के संधारण को ले डीएम व एसपी ने की बैठक अराजक तत्व व राष्ट्र विरोधी ताकतों पर भारत-नेपाल सीमा के अलावा पूजा पंडालों पर भी रहेगी पैनी नजर अररिया : सरस्वती पूजा में उपद्रवियों व अराजक तत्वों पर लगाम कसने को लेकर अररिया जिला प्रशासन सजग है. एक फरवरी को […]
अराजक तत्व व राष्ट्र विरोधी ताकतों पर भारत-नेपाल सीमा के अलावा पूजा पंडालों पर भी रहेगी पैनी नजर
अररिया : सरस्वती पूजा में उपद्रवियों व अराजक तत्वों पर लगाम कसने को लेकर अररिया जिला प्रशासन सजग है. एक फरवरी को सरस्वती पूजा को लेकर जिला संयुक्त आदेश में प्रशासन ने हर क्षेत्र में सतत निगरानी रखने का प्रयास किया है. इस संबंध में सोमवार को डीआरडीए के सभा भवन में डीएम हिमांशु शर्मा, एसपी सुधीर कुमार पोरिका, डीडीसी आमोद कुमार शरण ने बीडीओ, सीओ, पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये. दिये गये निर्देशों में विभिन्न पूजा पंडालों व चौक-चौराहों के अलावा संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है.
विशेष रूप से एहतियात बरते जाने को लेकर अनुमंडल दंडाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी को पूजा के अवसर पर शांति भंग करने वाले सांप्रदायिक, अपराधिक, राष्ट्रविरोधी, उग्रवादी तत्वों के विरुद्ध अग्रिम आसूचना संग्रह करने का आदेश दिया गया है. किसी भी प्रकार के अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के साथ ही अफवाहों का त्वरित खंडन करने का भी निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है. अनुमंडल दंडाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर दिनांक एक फरवरी से लेकर दो फरवरी तक पुलिस पदाधिकारियों व सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष संख्या 06453-222309 है. इसके प्रभारी जिला जन संपर्क पदाधिकारी को बनाया गया है. इसके अलावा अनुमंडल नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है. सभी नियंत्रण कक्ष 31 जनवरी के अपराह्न से ही कार्य करना शुरू कर देगा, जो कि मूर्ति विसर्जन तक कार्यरत रहेगा. सरस्वती पूजा के अवसर पर सभी अस्पताल, रेफरल अस्पताल, एव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष आकस्मिक दवाओं की सुविधा सिविल सार्जन को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. जिले के विधि व्यवस्था का संपूर्ण प्रभारी अपर समाहर्ता आमोद कुमार शरण, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, एसडीओ व एसडीपीओ को बनाया गया है. बैठक में डीआरडीए निदेशक शंभु कुमार, डीसीएलआर मो कलीमउद्दीन, एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह, फारबिसगंज एसडीओ अनिल कुमार सिंह के अलावा सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ के अलावा सभी थाना के थानाध्यक्ष मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement