10 हजार से अधिक एसएचजी समूह का हो चुका है गठन
Advertisement
समूह की सदस्या चला रही हैं तीन पॉल्ट्री फार्म
10 हजार से अधिक एसएचजी समूह का हो चुका है गठन अररिया : आंकड़े व हालात बता रहे हैं कि जिले में जीविका योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सबल बनाने में अहम योगदान देने की राह पर है. जिले की 218 पंचायतों में से 142 में योजना का विस्तार हो चुका है. स्वयं सहायता […]
अररिया : आंकड़े व हालात बता रहे हैं कि जिले में जीविका योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सबल बनाने में अहम योगदान देने की राह पर है. जिले की 218 पंचायतों में से 142 में योजना का विस्तार हो चुका है. स्वयं सहायता समूहों व ग्राम संगठनों का गठन कर महिलाएं आपसी लेन-देन कर रही है. साथ ही सहयोग की आवश्यक राशि भी दी जा रही है. बताया जाता है कि तीन अलग- अलग प्रखंडों में एक-एक पॉल्ट्री फार्म का संचालन भी जीविका के तहत शुरू कर दिया गया है. जीविका के जिला स्तरीय प्रतिनिधियों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के 141 पंचायतों में कुल मिला कर 10 हजार 435 स्वयं सहायता समूहों का गठन हुआ है.
लगभग पांच हजार समूहों का बैंक खाता भी खेला जा चुका है. गठित समूहों से जिले के एक लाख 26 हजार परिवारों को जोड़ने में सफलता मिली है. मिली जानकारी के अनुसार दो हजार 500 समूहों को आइसीएफ व आरएफ के तहत आवश्यक राशि दी जा चुकी है, ताकि समूह की महिलाएं अपना रोजगार कर सकें. सोमवार को हुई बैठक में जानकारी देते हुए जीविका के डीपीएम ने बताया कि जिले में अब तक 545 ग्राम संगठनों का भी गठन हो चुका है. एक ग्राम संगठन में आठ से 12 समूह को शामिल किया जाता है. बताया गया कि ग्राम संगठनों को एफएसएफ यानी फुड सिक्योरिटी फंड व एचआरएफ यानी हेल्थ रिस्क फंड के तहत राशि दी जाती है. एफएसएफ के तहत प्रत्येक वीओ को एक लाख की राशि खाद्यान्न के लिए दिया जाता है, जबकि एचआरएफ के तहत 50 हजार की राशि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दी जाती. जिले में दोनों मदों में कुल मिला कर 50 लाख से अधिक की राशि विमुक्त की जा चुकी है. बताया गया कि जीविका के लगभग 10 हजार सदस्यों को आम आदमी बीमा से जोड़ा गया है. बताया गया कि जीविका दीदियों द्वारा अररिया प्रखंड के गैयारी पंचायत के अलावा फारबिसगंज के ढोलबज्जा व नरपतगंज में मुर्गी फार्म शुरू किया गया है. जीविका के डीपीएम ने बताया कि कुछ दिनों बाद आयोजित होने वाले सरस मेला में इस बार जीविका से जुड़ी महिलाएं मूंगफली से बनी खाद्य पदार्थों का प्रदर्शन करेंगी.
स्थिति
10435 एसएचजी समूह का हुआ है गठन
126000 परिवारों को है जोड़ा गया
4521 समूहों का खुल चुका है खाता
2500 समूहों को दिया गया है आइसीएफ
545 ग्राम संगठनों का गठन
10000 सदस्यों को जोड़ा गया है आम आदमी बीमा योजना से
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement