सिकटी : सिकटी पुलिस ने रात्रि गश्ती से लौटने के क्रम में रानीकट्टा वलीगढ़ के बीच नेपाल से शराब ला रहे तीन लोगों को 262 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. एसएसबी के सिकटी कैंप प्रभारी ने 12 बोतल नेपाली शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर सिकटी थाना पुलिस के हवाले किया. मामले में थानाध्यक्ष सिकटी थाना के थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पांचों के विरुद्ध दो अलग-अलग कांड दर्ज करते हुए न्यायालय में उपस्थापित कराया गया.
जहां से न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
100 बोतल नेपाली शराब के साथ युवक गिरफ्तार: नरपतगंज. नरपतगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को लक्ष्मीपुर-नरपतगंज मार्ग पर मधुरा साह टोला के समीप लगभग 100 बोतल नेपाली शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने तस्करी के दौरान प्रयोग की जाने वाली बाइक संख्या बीआर 38 ई- 6352 को भी जब्त कर लिया. हालांकि कार्रवाई के दौरान दो तस्कर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार युवक खगेंद्र यादव फुलकाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर का निवासी है.
जानकारी अनुसार रविवार सुबह खगेंद्र लगभग 100 बोतल नेपाली शराब के साथ नेपाल से फुलकाहा के रास्ते नरपतगंज की ओर आ रहा था. इस संबंध में मिली गुप्त सूचना के आधार पर नरपतगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार ने पुलिस बल के साथ लक्ष्मीपुर-नरपतगंज मार्ग पर मधुरा साह टोला के समीप बाइक संख्या बीआर 38 ई- 6352 पर सवार लगभग 100 बोतल नेपाली शराब के साथ युवक को गिरफ्तार किया. मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजा जायेगा. इसमें संलिप्त तस्करों को चिह्नित किया जा रहा है.