परीक्षा देने आ रही थी युवती
Advertisement
अररिया-पौखरिया मार्ग के अजमतपुर के समीप हुई घटना
परीक्षा देने आ रही थी युवती आपसी विवाद में युवक घायल पलासी : थाना क्षेंत्र के उरलाहा गांव में मंगलवार को आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक पप्पू सिंह को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया. जहां उनका इलाज […]
आपसी विवाद में युवक घायल
पलासी : थाना क्षेंत्र के उरलाहा गांव में मंगलवार को आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक पप्पू सिंह को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया. जहां उनका इलाज जारी है. इस बाबत पीएचसी के प्रभारी चिकित्सक जहांगीर आलम ने घायल युवक की हालत में लगातार सुधार होने की बात कही.
साढ़े चार करोड़ की निर्माण योजना को िमली स्वीकृति
चकाचक होंगे िजले के सरकारी स्कूल
आठ स्कूलों में बनेंगे अतिरिक्त वर्ग कक्ष, नौ में कॉमन रूम
शैक्षणिक आधारभूत संरचना व विकास निगम करेगा निर्माण
अररिया : अल्पसंख्यक क्षेत्र विकास के केंद्र सरकार द्वारा संचालित एमएसडीपी योजना से जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों को चकाचक करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. इस मद की राशि से जिले के आठ स्कूलों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण व नौ स्कूलों में शौचालय सहित बालिका कॉमन रूम के निर्माण योजना को सरकार द्वारा स्वीकृति दे दी गयी है. निमार्ण की जिम्मेदारी बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना व विकास निगम निभायेगा.
जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार स्वीकृत योजनाओं के निर्माण पर लगभग साढ़े चार करोड़ की रशि का खर्च होगा. दी गयी जानकारी के मुताबिक जिन स्कूलों में आठ कमरों का वर्ग कक्ष बनना है. उनमें कमलदाहा, अररिया बस्ती, व महिसाकोल शामिल हैं, जबकि शेरशाहबादी कामत टोला, लहना व तिरहुत बिट्टा में चार-चार कमरों का अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण होगा. वहीं फारबिसगंज के हल्दिया में भी चार अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण होना है.
कॉमन रूम सह शौचालय पर प्रति इकाई 25 लाख खर्च
जबकि जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुल नौ स्कूलों में बालिका कॉमन रूम व शौचालय के निर्माण को स्वीकृति दी गयी है. इन में कमलदाहा, अररिया बस्ती, गैयारी, बलवात, महिसाकोल, पटेगना व गोखलापुर आदि स्कूल शामिल हैं. बताया गया कि अतिरिक्त वर्ग कक्ष पर प्रति यूनिट सात लाख 20 हजार व कॉमन रूम सह शौचालय पर प्रति इकाई 25 लाख का खर्च किया जाना है.
प्राप्त हो चुका आवंटन
इस बाबत जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रिजवान अहमद ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया एमएसडीपी के तहत स्वीकृत योजनाओं में केंद्रांश 60 प्रतिशत व राज्यांश 40 प्रतिशत है. आवंटन प्राप्त हो चुका है. संबंधित निर्माण एजेंसी को पत्र भेजा जा
चुका है.
लागत
अतिरिक्त वर्ग कक्ष सात लाख 20 हजार प्रति इकाई
कॉमन रूम व शौचालय 15 लाख प्रति इकाई
कुल लागत चार करोड़ 51 लाख 80 हजार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement