14वीं वित्त योजना की है राशि
Advertisement
पिठौरा के पूर्व मुखिया व सचिव पर 20 लाख गबन का आरोप
14वीं वित्त योजना की है राशि नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के पिठौरा पंचायत में पूर्व मुखिया व पंचायत सचिव पर मिलीभगत से 14वीं वित्त योजना के 20 लाख की राशि की निकासी कर गबन करने का मामला सामने आया है. मालूम हो की पंचायत चुनाव के दौरान आचार संहिता को ताक पर रख कर सरकारी […]
नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के पिठौरा पंचायत में पूर्व मुखिया व पंचायत सचिव पर मिलीभगत से 14वीं वित्त योजना के 20 लाख की राशि की निकासी कर गबन करने का मामला सामने आया है. मालूम हो की पंचायत चुनाव के दौरान आचार संहिता को ताक पर रख कर सरकारी नियम के खिलाफ पंचायत के तत्कालीन मुखिया नरेश कामत व पंचायत सचिव कमलनाथ मंडल द्वारा 14वीं वित्त योजना की राशि गबन की नियत से बिना किसी निर्माण कार्य के ही पिठौरा निवासी चंदन विश्वास को चेक के माध्यम से 25 अप्रैल 2016 को 2.5 लाख, पुन: 27 अप्रैल को 2 लाख 27 हजार का भुगतान कर इसका बंदरबांट किया गया.
नियम मुताबिक सरकारी व्यक्ति को ही अभिकर्ता बनाया जाना था, जबकि मामले में संपर्क के किसी व्यक्ति को अभिकर्ता बना दिया गया. वहीं चापाकल योजना के नाम पर लगभग नौ लाख 44 हजार पांच सौ की निकासी तीन नवंबर 2016 को की गयी. इसी मद से पंचायत सचिव द्वारा 18 अप्रैल 2016 को गुप्ता ट्रेडर्स फारबिसगंज के नाम दो लाख 37 हजार पांच सौ का चेक निर्गत किया गया. खास बात ये कि आचार संहिता लगने के बाद पंचायत सचिव व तत्कालीन मुखिया ने एक माह के अंदर ही इस मद से लगभग 20 लाख की निकासी अलग-अलग तरीकों से की, जिस काम के नाम रुपये की निकासी की गयी उसका निर्माण भी नहीं कराया गया.
सरकारी राशि गबन का मामला बेहद गंभीर है. खाता में राशि वापस करने के लिए पंचायत सचिव को आदेश दिया गया है. दोषी पर जल्द कार्रवाई होने की बात उन्होंने कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement