अररियाः नेशनल फेडरेशन ऑफ पोस्टल इंप्लाइज यूनियन के आह्वान पर डाक विभाग के सभी कर्मचारी बुधवार से दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल पर चले गये हैं. इस हड़ताल के कारण जिले के उप मुख्य डाक घर सहित 11 उप डाक घर तथा लगभग 150 शाखा डाक घर का काम-काज बुधवार को ठप रहा. डाक कर्मचारी अपनी 15 सूत्री मांगों के समर्थन में दो दिवसीय हड़ताल पर रहे.हड़ताल के कारण डाक घर पहुंचे उपभोक्ताओं को बिना काम पूरा हुए वापस लौटना पड़ा.
क्या हैं मांगें
उनकी मांगों में 50 प्रतिशत डीए समायोजन, अंतरिम राहत, सभी के लिए पेंशन, अनुकंपा नियुक्ति की शर्ते हटाना, छठे वेतन आयोग के विसंगतियों को दूर करना, आरविट्रेशन अवार्ड, पूरे नौकरी अवधि में पांच तरक्की देना, निजीकरण और अनुबंध के आधार पर काम कराना बंद करना, जीडीएस को सातवें वेतन आयोग में शामिल करना और इन्हें सरकारी कर्मी का दर्जा देना, जेसीएम को सही ढंग से चलाना, सभी दैनिक भोगी कर्मचारियों को स्थायी करना व इनके वेतन भत्ते का पुनरीक्षण करना, मूल्य वृद्धि पर नियंत्रण करना, ट्रेड यूनियन एक्शन पर दंड देने को रोकना, हड़ताल के अधिकार को सुनिश्चित करना, सभी खाली पदों को भरना व आवश्यकतानुसार पदों को सृजित करना आदि शामिल है.
उप मुख्य डाकघर के डाकपाल राजाराम यादव ने बताया कि जिले में डाक कर्मियों का हड़ताल शत प्रतिशत सफल है. इस हड़ताल से डाक विभाग को राजस्व क्षति के साथ आम-अवाम को भी परेशानी ङोलनी पड़ रही है.