जवाबदेह प्रशासन कार्रवाई करने से करती है परहेज
Advertisement
शराब कारोबारियों का सेफ जोन है जोकीहाट
जवाबदेह प्रशासन कार्रवाई करने से करती है परहेज जांच रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई- उत्पाद अधीक्षक अररिया : पुलिस प्रशासन में एफआरटी नो कलू अर्थात फाईनल रिपोर्ट सत्य, लेकिन सूत्र हीन की चर्चा होती रहती है. साक्ष्य के अभाव में इस तरह का अंतिम प्रतिवेदन दिया जाता है. कुछ इसी तर्ज पर उत्पाद विभाग भी […]
जांच रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई- उत्पाद अधीक्षक
अररिया : पुलिस प्रशासन में एफआरटी नो कलू अर्थात फाईनल रिपोर्ट सत्य, लेकिन सूत्र हीन की चर्चा होती रहती है. साक्ष्य के अभाव में इस तरह का अंतिम प्रतिवेदन दिया जाता है. कुछ इसी तर्ज पर उत्पाद विभाग भी शायद काम कर रही है. यह जानते हुए कि जिला मुख्यालय सहित आस-पास के क्षेत्रों में जोकीहाट शराब मंडी से शराब की आपूर्ति की जाती है. बाइक सवारों का एक गिरोह होम डिलेवरी का काम करता है. बंगाल से शराब की खेप लायी जाती है. अहले सुबह चमचमाते चरपाहिया वाहनों से शराब लाया जाता है. लेकिन उत्पाद विभाग शायद जान कार भी अंजान बना बैठा है. कहा तो यहां तक जाता है
कि बीते सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में उत्पाद विभाग के मुख्यालय पटना से उत्पाद विभाग को मैसेज भी आया था. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. बोलचाल में पुलिस वाले, उत्पाद विभाग वाले स्वीकारते भी हैं. रसूखदारों दबंगों व उनके रिस्तेदारों की टीम इसमें शामिल है. लेकिन कार्रवाई करने के नाम पर शायद जवाबदेह का हाथ-पांव फूल जाता है. जबकि जिला मुख्यालय में बरामद शराब और गिरफ्तारी के बाद जोकीहाट की चर्चा सरेशाम होती रही है. वाबजूद कार्रवाई के नाम पर कोई क्रियाकलाप नहीं. हालांकि जोकीहाट थानाध्यक्ष ने दु:साहस कर कार्रवाई किया भी. शराब जब्त भी हुआ, गिरफ्तारी भी हुई, बावजूद अवैध कारोबारियों के गर्दन तक विभाग का हाथ नहीं पहुंच पाया है. जो इन दिनों चर्चा में है.
कर्मियों को सत्यापन में लगाया गया है
मामला सत्य लेकिन सूत्रहीन है. विभागीय कर्मियों को सत्यापन में लगाया गया है. रिपोर्ट आते ही कार्रवाई की जायेगी. टीम गठित कर उनके गर्दन तक हाथ पहुंचेगी.
अजय कुमार सुमन,उत्पाद अधीक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement