बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े किया घटना को अंजाम
Advertisement
अपराधियों ने बैंककर्मी पर किया हमला, घायल
बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े किया घटना को अंजाम पिस्तौल के बट से मार किया घायल जोकीहाट : जोकीहाट थाना क्षेत्र के गोगरा मोड़ के समीप सोमवार को दिन के करीब 11 बजे अपराधियों ने इलाहाबाद बैंक शाखा के कैशियर को लूटने की मंशा से घेर लिया. लेकिन उनके पास कैश नहीं होने के कारण उनके […]
पिस्तौल के बट से मार किया घायल
जोकीहाट : जोकीहाट थाना क्षेत्र के गोगरा मोड़ के समीप सोमवार को दिन के करीब 11 बजे अपराधियों ने इलाहाबाद बैंक शाखा के कैशियर को लूटने की मंशा से घेर लिया. लेकिन उनके पास कैश नहीं होने के कारण उनके साथ अपराधियों ने मारपीट की. अपराधियों ने पिस्टल की बट से सिर पर मार कर लहू-लूहान कर दिया. कैशियर दूधनाथ मांझी ने बताया कि हर दिन की तरह वह सोमवार को भी अररिया स्थित आवास से इलाहाबाद बैंक की चकई शाखा जा रहे थे.
ज्योंही वे गोगरा मोड़ के समीप पहुंचे की दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने ओवरटेक कर उन्हें पकड़ कर बाइक से नीचे गिरा दिया और कैश की मांग करने लगा. उन्होंने कहा कि उनके पास कैश नहीं है. इसके बाद अपराधियों ने उनके पॉकेट में हाथ डाल कर रुपये खोजा. कैश नहीं मिलने पर उनके पॉकेट से कागजात निकाल लिया.
दूसरे अपराधी ने इस बीच उनकी डिक्की तोड़ दिया. डिक्की में कैश नहीं मिलने पर अपराधियों ने उनके लंच का टिफिन निकाल लिया. कैश नहीं मिलने पर एक अपराधी ने उनके ऊपर पिस्टल की बट से प्रहार कर दिया. इससे वे खून से लथपथ हो गये. इसके बाद सभी अपराधी गोगरा बस्ती की ओर भाग गये. घटना की सूचना पर पुनि सह थानाध्यक्ष मो जनीफुद्दीन,
अनि दीपक चंद्र दास स शस्त्र बल के जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल कैशियर डीएन मांझी को अपनी गाड़ी से प्राथमिक उपचार के लिए जोकीहाट रेफरल अस्पताल पहुंचाया. घटना की जानकारी होने पर इलाहाबाद बैंक के चकई शाखा के मैनेजर सुनील झा व अन्य भी रेफरल अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल पूछा. जोकीहाट थानाध्यक्ष ने उनका बयान ले लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement