स्वच्छ भारत योजना की राह में फंड का अड़चन
Advertisement
सुस्त पड़ गयी है ग्रामीण शौचालय निर्माण की गति
स्वच्छ भारत योजना की राह में फंड का अड़चन चालू वित्तीय वर्ष में अब तक केवल साढ़े चार हजार के करीब शौचालय ही बन पाने की सूचना विभागीय कार्यालय में है अररिया : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत की राह में जिले में फंड का अड़चन पैदा हो गया है. नतीजा ये है […]
चालू वित्तीय वर्ष में अब तक केवल साढ़े चार हजार के करीब शौचालय ही बन पाने की सूचना विभागीय कार्यालय में है
अररिया : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत की राह में जिले में फंड का अड़चन पैदा हो गया है. नतीजा ये है कि ग्रामीण शौचालय निर्माण की गति सुस्त पड़ गयी है. चालू वित्तीय वर्ष में अब तक केवल साढ़े चार हजार के करीब शौचालय ही बन पाने की सूचना विभागीय कार्यालय में है.
डीआरडीए कार्यालय में संबंधित विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक चालू वित्तीय वर्ष में शौचालय निर्माण का लक्ष्य 74 हजार से अधिक है. वहीं संतोष की बात ये है कि अलग अलग पंचायतों के तीन वार्ड खुले में शौच मुक्त की श्रेणी में शामिल हो चुके हैं. फारबिसगंज प्रखंड के मटियारी पंचायत के वार्ड संख्या 10 के अलावा भरगामा के सिमरबनी पंचायत के एक वार्ड में घर घर शौचालय का निर्माण हो चुका है.
वहीं सांसद आदर्श ग्राम हलदिया बिहार में भी शौचालय निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. वहीं पूछे जाने पर जिला समन्वयक ने बताया कि हाल के दिनों में विभिन्न प्रखंडों में कुल 572 आवेदन जमा होने की जानकारी कार्यालय को दी गयी है. पर बड़ी दिक्कत योजना में राशि के अभाव के चलते आ रही है.
मिली जानकारी के अनुसार पिछले करीब छह माह से योजना के राशि नहीं भेजी गयी है. केंद्रांश व राज्यांश दोनों की यही स्थिति है. बताया जाता है कि फंड की कमी के कारण निर्मित शौचालय के विरुद्ध लाभुकों को प्रोत्साहन राशि की भुगतान भी नहीं हो सका है. कहा जा रहा है कि योजना के पीएचइडी विभाग से ग्रामीण विकास विभाग के ट्रांसफर होने के कारण भी कुछ अधिक समय लग गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement