अररिया : प्रतिमा विसजर्न के दौरान दो पक्षों के बीच हुई झड़प के विरोध में अररिया आरएस के व्यवसायियों ने गुरुवार को अपनी दुकानें बंद रखी.इस दौरान बंद समर्थकों ने रेल यातायात को भी थोड़ी देर के लिए बाधित रखा.
बंद समर्थक घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की जल्द गिरफ्तारी व इस प्रकार के घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सख्त प्रशासनिक कदम उठाये जाने की मांग कर रहे थे.बंद समर्थकों का आक्रोश एएसपी अररिया राजीव रोशन की मध्यस्थता के बाद थमा.
उन्होंने बंद समर्थकों को तीन दिन के भीतर घटना के लिए दोषियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.आश्वासन के बाद बाजार की गतिविधियां सामान्य हो गयी.इस क्रम में अररिया नगर थाना के इंस्पेक्टर विजय सिंह,आरएस ओपी प्रभारी पंकज कुमार,वार्ड पार्षद गौतम साह सहित कई स्थानीय व्यवसायी व पुलिस कर्मी मौजूद थे.