पलासी : प्रखंड क्षेत्र के मजलिसपुर पंचायत अंतर्गत धनगामा गांव में शनिवार की देर रात आग लगने से एक दर्जन घर जल गये. घटना में लगभग एक दर्जन मवेशी भी झुलस गये. अग्नि पीड़ितों में धनेश्वर सरदार, फुलेश्वर सरदार, अरुण सरदार, रविन सरदार, जागेश्वर सरदार, नरेश सरदार, दिनेश सरदार, नगड़ी, चंदेश्वर सरदार, विनोद सरदार तथा बिलेश्वर सरदार शामिल हैं.
जानकारी अनुसार रविवार की देर रात को चंदेश्वर सरदार के मवेशी घर में लगी आग ने देखते ही देखते ग्यारह परिवार को बेघर कर दिया. आग से घरेलू सामग्री कपड़ा, अनाज, फर्नीचर, बरतन आदि जल गये. घटना में पांच लाख की संपत्ति के जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना के बाद पहुंचे पूर्व मुखिया रामानंद मंडल ने अग्निपीड़ितों को ढांढ़स देते हुए प्रशासन से अविलंब राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है. पीड़ित परिवारों ने बताया कि घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी गयी है. वारंटी गिरफ्तार पलासी. पलासी थाना पुलिस ने शनिवार को समकालीन अभियान चलाकर गयासपुर गांव से एक वारंटी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार वारंटी मो मुन्ना को पलासी थाना पुलिस ने रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उक्त जानकारी थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव ने दी.