17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच वार्ड होंगे खुले में शौच से मुक्त

पहल. शहर के 250 लोग होंगे व्यक्तिगत शौचालय योजना से लाभान्वित नप क्षेत्र के पांच वार्डों को पूर्णत: खुले में शौच से मुक्त बनाया जायेगा. इसको लेकर नगर विकास विभाग ने नप को 250 घरों में व्यक्तिगत शौचालय बनाने का निर्देश दिया है. विकास मित्रों वार्डों में जाकर लोगों को योजना की जानकारी देनी है. […]

पहल. शहर के 250 लोग होंगे व्यक्तिगत शौचालय योजना से लाभान्वित

नप क्षेत्र के पांच वार्डों को पूर्णत: खुले में शौच से मुक्त बनाया जायेगा. इसको लेकर नगर विकास विभाग ने नप को 250 घरों में व्यक्तिगत शौचालय बनाने का निर्देश दिया है. विकास मित्रों वार्डों में जाकर लोगों को योजना की जानकारी देनी है.
अररिया : नप क्षेत्र के पांच वार्डों को पूर्णत: खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए नगर विकास विभाग ने नप अररिया को 250 घरों में व्यक्तिगत शौचालय बनाने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री के सात निश्चय में हर घर शौचालय को प्रभावी बनाने के लिए यह निर्देश जारी किया गया है. जानकारी अनुसार नगर विकास विभाग द्वारा जारी निर्देश को लेकर यथाशीघ्र अमली जामा पहनाने के लिए नप कार्यालय युद्ध स्तर पर शौचालय निर्माण के लक्ष्य को पूरा करने में जुटा हुआ है. कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संबंधित वार्डों में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण को पूरा करने का भार विकास मित्रों के कंधों पर दिया गया है.
पांच वार्डों का किया गया है चयन
मुख्यमंत्री के सात निश्चय के तहत हर घर नल, जल, गली, नाली, शौचालय निर्माण को पूरा करने के लिए मई माह में डोर टू डोरे सर्वे कराया गया था. सर्वे के दौरान यह जानकारी मिली थी कि वार्ड संख्या 15, 21, 22, 24 व 27 के अधिकतर घरों में शौचालय बने हुए हैं, जबकि कुछ परिवार ही ऐसे हैं जो शौचालय निर्माण का कार्य पूरा नहीं कर पाये हैं. इसलिए नप क्षेत्र के इन वार्डों में 250 व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण किया जायेगा. इन वार्डों को पूर्णत: खुले में शौच मुक्त बनाने की योजना पर काम करने का निर्देश दिया गया है.
जानकारी अनुसार नप को मिले 762 व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लक्ष्य के बाद नगर परिषद को 250 शौचालय का निर्माण वित्तीय वर्ष 2016-17 के लक्ष्य से लेकर करना है. विकास मित्र को दिये गये निर्देश के अनुसार उन्हें सभी वार्डों में जाकर सर्वे से प्राप्त सूची के अनुसार लाभुकों से मिल कर आवेदन लेना है. आवेदन की स्वीकृति के पश्चात कार्यादेश निर्गत किया जायेगा. कार्यादेश निर्गत होने के 45 दिनों की समय सीमा के अंदर शौचालय का निर्माण पूरा किया जाना है.
जारी हो चुका है राशि रिकवरी का आदेश
ज्ञात हो कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में नप को 762 व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कराने का लक्ष्य दिया गया था. लक्ष्य के विपरीत अब तक 450 व्यक्तिगत शौचालय का ही निर्माण कार्य पूरा हो पाया है. हालांकि नप के इओ भवेश कुमार द्वारा एक सितबंर को शौचालय निर्माण में शिथिलता बरते रहे लाभुकों से राशि रिकवरी का आदेश जारी करने की बात सामने आयी थी. जारी आदेश में नप के छह वार्ड 02, 11, 12, 16, 17 व 29 के 75 लाभुकों द्वारा शौचालय निर्माण में शिथिलता बरते जाने को लेकर कार्यपालक सहायक को राशि रिकवर करने का आदेश दिया गया है.
कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
नप के पांच वार्डों को खुले से शौच मुक्त बनाने के निर्देश को अमली जामा पहनाया जायेगा. तैयारी शुरू कर दी गयी गयी. सर्वे से प्राप्त सूची के अनुसार लाभुकों से संपर्क के लिए विकास मित्रों को संबंधित वार्डों में भेजा गया है. जल्द ही 15, 21, 22, 24 व 27 वार्ड को पूर्ण रुपेण खुले में शौच से मुक्त बना लिया जायेगा.
भवेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नप अररिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें