13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने काली पट्टी बांध जताया विरोध

अररिया : दो दिन पूर्व राज्य के पूर्वी चंपारण स्थित हरसिद्धि प्रखंड के बीडीओ के साथ निगरानी टीम द्वारा किये गये व्यवहार से आहत जिले के प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने शुक्रवार को काली पट्टी बांध कर काम करते हुए अपना विरोध जताया. इस संबंध में जिले के प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा डीएम को दिये गये […]

अररिया : दो दिन पूर्व राज्य के पूर्वी चंपारण स्थित हरसिद्धि प्रखंड के बीडीओ के साथ निगरानी टीम द्वारा किये गये व्यवहार से आहत जिले के प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने शुक्रवार को काली पट्टी बांध कर काम करते हुए अपना विरोध जताया.
इस संबंध में जिले के प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा डीएम को दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि हरसिद्धि के बीडीओ को निगरानी दल ने 23 अगस्त को जिस तरह से पकड़ा वो सरासर गलत है. इसका सबूत ये है कि उन्हें वहां की जनता ने ही छुड़वा लिया. आवेदन में कहा गया है कि ऐसा सिलसिला चल पड़ा तो दुर्भावना से प्रेरित होकर किसी के साथ भी ऐसी घटना को अंजाम दिया जा सकता है. उसकी गरिमा को ठेस पहुंचा कर पदाधिकारी को जीवन भर के लिए कलंकित किया जा सकता है. ज्ञापन के मुताबिक जब वहां के बीडीओ ने बिजली सर्वे में कोताही बरतने वाले एक कर्मी पर काम के लिए दबाव बनाया, व उसकी शिकायत वरीय अधिकारी से की तो उस कर्मी ने निगरानी में बीडीओ के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज का दी. वहीं बिना किसी छानबीन के निगरानी ने भी बीडीओ को पकड़ने की कोशिश की. ऐसे प्रकरण से प्रखंड विकास पदाधिकारियों में अविश्वास की भवना पैदा होती है. ज्ञापन में प्रखंड स्तरीय अधिकारियों की चिंताओं को गंभीरता से लेते हुए मरियादा व गरिमा बचाने के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह सरकार से किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें