अररिया : शहर स्थित टाउन हॉल के जीर्णोद्धार के बाद अब उसे और अधिक आरामदायक व सुविधा संपन्न बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. साथ ही टाउन हॉल में एसी भी लगाया जायेगा. ऐसा निर्णय सोमवार को डीएम की अध्यक्षता में हुई टाउन क्लब की बैठक में लिया गया. ीएम कार्यालय कक्ष में हुई बैठक में न केवल टाउन हॉल में डेढ़ डेढ़ टन क्षमता वाले 10 एसी लगाने का निर्णय लिया गया. बल्कि टाउन हॉल में बिजली कनेक्शन लेने के साथ साथ अलग से ट्रांसफारमर लगवाने का निर्देश भी डीएम ने दिया.
इस संबंध में उन्होंने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से दूरभाष पर आवश्यक जानकारी भी ली. बैठक में चर्चा के दौरान एसी युक्त टाउन हॉल व टाउन हॉल की जमीन पर बने मार्केंट काम्पलेक्स की दुकानों के किराये वृद्धि पर भी सहमति बनी. बैठक में डीएम हिमांशु शर्मा के अलावा सदर एसडीओ संजय कुमार, डीआरडीए निदेशक शंभु कुमार, डीपीआरओ धीरेंद्र मिश्रा, जिला योजना पदाधिकारी पीके झा के अलावा मो मोहसिन व नौशाद आलम सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे.