14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण को ले प्रशासन की तैयारी शुरू

अररिया : उन्मुखीकरण कार्यक्रम के बाद जिला प्रशासन ने जिले के नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के ट्रेनिंग की तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में जिला स्तरीय प्रशिक्षकों को तैयार करने का कार्यक्रम रविवार से शुरू हो गया. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों […]

अररिया : उन्मुखीकरण कार्यक्रम के बाद जिला प्रशासन ने जिले के नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के ट्रेनिंग की तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में जिला स्तरीय प्रशिक्षकों को तैयार करने का कार्यक्रम रविवार से शुरू हो गया. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों को जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक पर प्रशिक्षण दिया जाना है. जिला परिषद सदस्यों को जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिया जायेगा.

तीन दिवसीय प्रशिक्षण 29 अगस्त से शुरू होगा. प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण के लिए पांच सितंबर से 15 सितंबर तक की तिथि प्रस्तावित की गयी है. प्रखंड स्तर पर मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्यों को ट्रेनिंग दी जायेगी. ये प्रशिक्षण तीन दिवसीय होगा. वार्ड सदस्यों व पंचों को भी प्रखंड स्तर पर ही ट्रेनिंग दी जायेगी.

उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय ट्रेनरों का चार दिवसीय प्रशिक्षण रविवार से शुरू हुआ है. इसमें 36 प्रतिभागी शामिल हैं. जिला स्तर पर ट्रेंड प्रशिक्षक ही प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण देंगे. प्रशिक्षण देने वालों में जिला पंचायती राज पदाधिकारी व जिला योजना पदाधिकारी पीके झा के अलावा संजय कुमार व अनंत झा शामिल हैं. रविवार का प्रशिक्षण एडीएम सह डीडीसी आमोद कुमार शरण की देख रेख में संपन्न हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें