10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव जैसा दिखता है वार्ड का कुछ हिस्सा

परेशानी . नगर परिषद के वार्ड संख्या बीस में जल िनकासी के लिए नाला का है अभाव शहर के वार्ड संख्या 20 की तसवीर नगर परिषद की सफाई व जल िनकासी की व्यवस्था को दिखाता है. लोगों हर िदन जल जमाव, गंदगी की बदबू से दो चार होना पड़ता है. जर्जर सड़क, गंदगी व सड़ांध […]

परेशानी . नगर परिषद के वार्ड संख्या बीस में जल िनकासी के लिए नाला का है अभाव

शहर के वार्ड संख्या 20 की तसवीर नगर परिषद की सफाई व जल िनकासी की व्यवस्था को दिखाता है. लोगों हर िदन जल जमाव, गंदगी की बदबू से दो चार होना पड़ता है. जर्जर सड़क, गंदगी व सड़ांध इस वार्ड की पहचान बन कर रह गयी है.
अररिया : तसवीरें झूठ नहीं बोलती हैं. दावों-प्रतिदावों के विपरीत नगर परिषद का वार्ड संख्या बीस में जल निकासी की मुकम्मल व्यवस्था नहीं है़ नाला का घोर अभाव है, जो पीड़ादायक है़ जल जमाव व सड़ांध से वासिंदे परेशान रहते है़ं शहर के हिंदुस्तान मेडिकल हॉल से डॉ नैयर हबीब के क्लिनिक से कुछ दक्षिण,
गर्ल्स आइडियल एकडिमी हॉस्टल से मॉर्डन पब्लिक स्कूल के बगल कारी कोसी के कछार तक फैला यह वार्ड शहर का महत्वपूर्ण वार्ड माना जाता है़ आजाद एकेडमी जैसे महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थान के अलावा आधा दर्जनों निजी विद्यालय का संचालन इस वार्ड में होता है़ लेकिन जल-जमाव नाला का अभाव, जर्जर सड़कें व गंदगी की सड़ांध इस वार्ड की पहचान बन कर रह गयी है़
वार्ड निवासी मास्टर मोजाहिद के घर जाने वाली सड़क जो नसर सीमेंट प्रतिष्ठान तक जाती है़
जल-जमाव की वजह से लोगों ने आवाजाही के लिए छोटे-बड़े पत्थरों के टुकड़े डाल रखे हैं. रिक्सा, बाइक इस रास्ते से ले जाना परेशानी का कारण बन जाता है़ रात के अंधेरे में इस राह से गुजरना दुर्घटना को बुलावा देने के समान है़ वार्ड के आजाद एकेडमी से पश्चिम डॉ एसआर झा के क्लिनिक के समीप जब लोग सड़क से गुजरते है, तो सुंदर स्वच्छ शहर के दावों-प्रतिदावों को कोसते हुए गुजरते है़ं जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण सड़क पर जल जमाव रहता है़ गंदगी का उठाव समय पर न होने से सड़ांध से राहगीर परेशान रहते है़ं यह तसवीर कोसी धार से दक्षिण की है,
जो वार्ड संख्या बीस का हिस्सा है़ इस क्षेत्र में जाने से शहर का नहीं बल्कि उपेक्षित गांव का एक हिस्सा होने का एहसास कराता है़ जल-जमाव, सड़ांध, सड़कों व नाली का अभाव चहुंओर दिखता है़ हां एक सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है़ तसवीर बयां करता है कि जल निकासी के लिए बनी पहले की नाली का क्या हाल है. यह तसवीर मुख्य सड़क के किनारे आजाद एकेडमी मोड़ की है़ तसवीर बयां करता है कि जल निकासी के लिए नाले की सफाई के प्रति नगर परिषद कितना गंभीर है़
तसवीर झूठ नहीं बोलता
नप की बैठकों में सफाई के लिए उठायी जाती है आवाज
वार्ड में नाला का अभाव है़ इसके निर्माण को लेकर नप की बैठकों में आवाज उठायी जाती रही है़ सफाई व्यवस्था के प्रति गंभीर हूं. लोगों को भी कचरा को निर्धारित जगह पर फेंकना चाहिए. वार्ड की तसवीर बदलने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही लोगों की परेशानियों को दूर किया जायेगा.
फरजाना परवीन, वार्ड पार्षद
वार्ड के वासी मौअज्जम कहते हैं कि वार्ड में घनी आबादी है़ सड़कें जर्जर है. गलीनुमा सड़कों की बात तो छोड़िये़ मुख्य सड़क पर जल-जमाव से बरसात के इस मौसम में राहगीर परेशान हो उठते है़ं वार्ड में जल निकासी के लिए नाला निर्माण आवश्यक है़ तफसीर अहमद का कहना है कि वार्ड में जल निकासी की व्यवस्था न होने से गंदगी से साबका पड़ना नियति बन गयी है. सफाई व्यवस्था जो होनी चाहिए वह हो नहीं रही है़
नाला निर्माण आवश्यक है़ वार्ड वासी गणेश शर्मा, मो अतीक भी कमोबेश नाला का अभाव होने की बात कहते हैं कि नियमित तौर पर कचरा-कूड़ा का उठाव न होने से सड़ांध से बीमारी फैलने का खतरा बरसात के मौसम में बना रहता है़ नाला निर्माण, जल निकासी व सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कहते है़ं वाटर सप्लाइ नहीं होने से आहत नजर आते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें