11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

301 शिक्षकों का भविष्य दावं पर, फेल हुए तो जायेगी नौकरी

जिले में दक्षता परीक्षा में 1191 शिक्षक होंगे शामिल तीसरी बार 301 शिक्षक देंगे परीक्षा अररिया : राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद द्वारा आयोजित की जा रही है प्रारंभिक शिक्षक मूल्यांकन (दक्षता) परीक्षा 2016 में जिले से कुल 1191 गुरुजी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा 19 जुलाई को पटना के विभिन्न शिक्षण संस्था में […]

जिले में दक्षता परीक्षा में 1191 शिक्षक होंगे शामिल

तीसरी बार 301 शिक्षक देंगे परीक्षा
अररिया : राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद द्वारा आयोजित की जा रही है प्रारंभिक शिक्षक मूल्यांकन (दक्षता) परीक्षा 2016 में जिले से कुल 1191 गुरुजी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा 19 जुलाई को पटना के विभिन्न शिक्षण संस्था में आयोजित की जायेगी. दक्षता परीक्षा में दो बार फेल हो चुके शिक्षकों के लिए यह अंतिम मौका है. दक्षता परीक्षा में दो बार फेल हो चुके शिक्षकों की संख्या जिले में 301 है. शेष 890 शिक्षकों में कुछ शिक्षक पहली बार तो कुछ शिक्षक दूसरी बार परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. विभागीय निर्णय के अनुसार तीन बार दक्षता परीक्षा में फेल होने वाले शिक्षकों को सेवा से मुक्त कर दिया जायेगा.
कहते हैं डीइओ: डीइओ डॉ फैयाजुर्रहमान ने बताया कि दक्षता परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र पटना के विभिन्न स्कूल व कॉलेजों में बनाये गये हैं. उन्होंने बताया कि दो बार फेल हो चुके शिक्षक यदि इस परीक्षा में पास नहीं करते हैं या परीक्षा में शामिल नहीं होते हैं तो उनका नियोजन रद्द कर दिया जायेगा. डीइओ ने बताया कि दक्षता परीक्षा देने वालों में जिले में शिक्षकों की संख्या 1191 है. शिक्षकों का एडमिट कार्ड सभी बीइओ को उपलब्ध करा दिया गया है. शिक्षक बीइओ कार्यालय से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.
प्रखंडवार दक्षता परीक्षा देने वाले शिक्षक
सामान्य उर्दू शारीरिक कुल
भरगामा 85 15 07 107
रानीगंज 62 33 02 97
सिकटी 22 06 01 29
पलासी 95 65 01 161
फारबिसगंज 141 52 03 196
कुर्साकांटा 59 09 01 69
जोकीहाट 50 168 08 226
नरपतगंज 57 21 03 81
अररिया 110 105 10 225
कुल 681 774 36 1191

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें