अरियरी : अरियरी थाने के डलहर गांव में जमीन बंटवारे को लेकर हुई हिंसक झड़प में पिता ने पुत्र की हत्या कर दी. आरोपित पिता काशी यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. एसपी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि बीते सुबह डलहर गांव में पिता काशी यादव और पुत्र 42 वर्षीय सुशील यादव के बीच जमीन बंटवारे का विवाद चल रहा था. इसी बीच दोनों के बीच जम कर हिंसक झड़प शुरू हो गयी. इस दौरान काशी ने लाठी से सुशील की बेरहमी से पिटाई कर दी.
गंभीर अवस्था में युवक को पीएमसीएच ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गयी. घटना में आरोपित पिता के साथ मृतक के सगे भाई भग्गु यादव, राजो यादव और विकेश्वर यादव ने भी लाठ- डंडे से सुशील की पिटाई की. एसपी ने बताया कि मृतक के पुत्र टुनटुन कुमार ने दादा काशी यादव के साथ-साथ तीनों चाचाओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. एसपी ने बताया कि हत्या के इस मामले में अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी कार्रवाई की जा रही है.