13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह दर्जन कर्मचारियों का होगा पदस्थापन

अररिया : परंपरा के मुताबिक इस बार भी जून में जिले के विभिन्न कार्यालयों में पदस्थापित व प्रतिनियुक्त लिपिकों का टांसफर जिला पदाधिकारी ने कर दिया है. पदस्थापन व प्रतिनियुक्ति की जद में कुल 68 सरकारी कर्मचारी आये हैं. पर देखा जाये तो जिला मुख्यालय के कार्यालयों में पदस्थापित बहुत ही कम लिपिकों को प्रखंड […]

अररिया : परंपरा के मुताबिक इस बार भी जून में जिले के विभिन्न कार्यालयों में पदस्थापित व प्रतिनियुक्त लिपिकों का टांसफर जिला पदाधिकारी ने कर दिया है. पदस्थापन व प्रतिनियुक्ति की जद में कुल 68 सरकारी कर्मचारी आये हैं. पर देखा जाये तो जिला मुख्यालय के कार्यालयों में पदस्थापित बहुत ही कम लिपिकों को प्रखंड या अंचल भेजा गया है. ज्यादातर मामलों में केवल कार्यालय की अदला बदली हुई है. स्थानातंरण की चपेट में जिला स्थापना प्रशाखा सात लिपिक आये हैं. जय प्रकाश पासवान को फारबिसगंज अंचल कार्यालय, मुकेश सिंह को भरगामा अंचल व मतिउर्रहमान को सिकटी अंचल कार्यालय भेज दिया गया है.
इसी प्रकार जिला आपूर्ति के लिपिक अनुज कुमार को फारबिसगंज कोषागार व मो असलम को जोकीहाट अंचल कार्यालय स्थानांतरित किया गया है. वहीं परिवहन कार्यालय में प्रतिनियुक्त सरयुग प्रसाद को जिला कोषागार में पदस्थापित करते हुए जिला सामान्य प्रशाखा में प्रतिनियुक्त किया गया है.
डीएम की ओर से पारित आदेश ज्ञपांक 406, दिनांक 23 जून 2016 के मुताबिक विश्वनाथ श्रीवास्तव को कोषागार से हटा कर सिकटी प्रखंड कार्यालय भेजा गया है. अनंत झा को जिला पंचायत कार्यालय में पदस्थापित करते हुए जिला निर्वाचन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जबकि फिरोज आलम को जिला कोषागार में पदस्थापित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें