डाक बंगला परिसर में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार
Advertisement
नहीं हो पा रही मेधावी छात्रों की पहचान: प्रेम कुमार
डाक बंगला परिसर में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार महागंठबंधन की सरकार पर किया प्रहार, कहा सत्ता के संरक्षण में पल रहे हैं अपराधी, जज से भी मांगी जा रही है रंगदारी कहा बिहार की सत्ता के बन गये हैं तीन केंद्र अरिरया : मेधा टॉपर घोटाला […]
महागंठबंधन की सरकार पर किया प्रहार, कहा सत्ता के संरक्षण में पल रहे हैं अपराधी, जज से भी मांगी जा रही है रंगदारी
कहा बिहार की सत्ता के बन गये हैं तीन केंद्र
अरिरया : मेधा टॉपर घोटाला ने राज्य की छवि को पूरे देश भर में धूमिल कर दिया है. इस प्रकरण ने यह साबित कर दिया है कि बीस लाख रुपये की लालच में राज्य के वास्तविक मेधावान छात्रों के मैरिट को सत्ताधारी दल के संरक्षण में पल रहे लोगों द्वारा हत्सोसाहित करने का प्रयास किया गया है.
मेधा घोटाला के कारण प्रतिभावान बच्चों की प्रतिभा की पहचान नहीं हो पा रही है. उक्त बातें बिहार सरकार के नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ने गुरुवार को अररिया डाक बंगला परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में कही. उन्होंने राज्य में अपराधियों के बढ़ रहे मनोबल, मेधा टॉपर घोटाला, ठेकेदार, चिकित्सक, अभियंता व पत्रकार के अलावा जजों को धमकी दिये जाने की घटना का जिक्र करते हुए सरकार के प्रशासन तंत्र पर कड़ा प्रहार किया.
उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधियों का तांडव बढ़ा है. इन्हें सत्ता पक्ष के द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है. जनता में असुरक्षा का भाव पैदा हो गया है. जनता अब राज्य से पलायन का मन बना रही है. उन्होंने अररिया में प्रभात खबर के पत्रकार को सदर अस्पताल के कमरा में बंद कर उसके साथ बदसलूकी किये जाने व जान से मारने का प्रयास किये जाने के मामले का जिक्र करते हुए घटना में संलिप्त अपराधी के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चला कर दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की भी मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement