मो इमाजुद्दीन नेपाल के सुनसरी जिले का है नागरिक
Advertisement
नेपाल का नागरिक बना अररिया में मुखिया
मो इमाजुद्दीन नेपाल के सुनसरी जिले का है नागरिक अररिया : जिले के नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत बबुआन पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया के विरुद्ध दो देशों की नागरिकता का मामला उठने लगा है. नवनिर्वाचित मुखिया इमाजुद्दीन भारत के साथ-साथ नेपाल के भी नागरिक हैं. चुनाव में उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी बबुआन निवासी मुर्तुजा आलम ने इस संबंध […]
अररिया : जिले के नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत बबुआन पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया के विरुद्ध दो देशों की नागरिकता का मामला उठने लगा है. नवनिर्वाचित मुखिया इमाजुद्दीन भारत के साथ-साथ नेपाल के भी नागरिक हैं. चुनाव में उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी बबुआन निवासी मुर्तुजा आलम ने इस संबंध में मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखा है. इस पत्र के साथ मुखिया इमाजुद्दीन के नेपाली नागरिक व नेपाल के मतदाता पहचान पत्र सहित उनके द्वारा नेपाल में अपने नाम की जमीन बेचे जाने के ब्योरे की प्रतिलिपि भी संलग्न की है.
जुटाये गये साक्ष्य के अनुसार नवनिर्वाचित मुखिया इमाजुद्दीन के पिता इसलाम, माता हमीदा खातून व उनकी पत्नी शबाना खातून भी नेपाल की नागरिक हैं. साक्ष्य के अनुसार इनका नाम नेपाल के सुनसरी जिले के निर्वाचन क्षेत्र संख्या पांच ग्राम विकास समिति श्रीपुर जब्दी के वार्ड संख्या आठ, जिसका मतदान केंद्र मदरसा मिफताहुल उलूम श्रीपुर के क्रमांक संख्या 139 पर दर्ज है. इसमें उनकी पत्नी का नाम सबाना खातून, पिता का नाम मोहम्मद इस्लाम व माता का नाम बीवी हमीदा अंकित है. इसके अलावा क्रमांक संख्या 804 पर अंकित है. साथ ही नेपाल के नागरिकता में इनका नाम क्रमांक 57206/58206 पर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement