कोचिंग से पढ़ कर लौट रही छात्रा को आरोपी ने की छेड़खानी
Advertisement
छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा के पिता काे मारा चाकू
कोचिंग से पढ़ कर लौट रही छात्रा को आरोपी ने की छेड़खानी अररिया आरएस : गुरुवार को शिवपुरी मुहल्ला से पढ़ कर आ रही एक लड़की को रास्ते में युवकों ने अभद्र व्यवहार किया. इससे आक्रोशित लड़की के पिता को युवक के घर पहुंच कर मना करना महंगा पड़ा. लड़की के पिता ने जब युवक […]
अररिया आरएस : गुरुवार को शिवपुरी मुहल्ला से पढ़ कर आ रही एक लड़की को रास्ते में युवकों ने अभद्र व्यवहार किया. इससे आक्रोशित लड़की के पिता को युवक के घर पहुंच कर मना करना महंगा पड़ा. लड़की के पिता ने जब युवक को समझाने की कोशिश की तो उसे युवक ने चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. युवती के पिता ओम नगर वार्ड नंबर आठ निवासी राजेद्र रजक ने इस मामले को लेकर एससीएसटी थाना में आवेदन दिया है.
गंभीर रूप से घायल युवती के पिता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति में सुधार आने की बात कही है. पीड़ित ने दिये गये आवेदन में कहा है कि गुरुवार की सुबह जब उनकी बेटी कोचिंग से पढ़ कर आ रही थी तो इसी क्रम में रोहित कुमार, लालू कुमार महतो, करण महतो, कन्हैया महतो ने अपने घर के सामने जबरन उसके साथ अभद्र व्यवहार किया व उसे अपनी बाइक पर जबरन बैठाने का प्रयास किया. इस मामले की जानकारी युवती के पिता को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे. इस मामले को लेकर युवक से जब पूछताछ करने लगे तो युवक ने युवती के पिता को चाकू मार कर घायल कर दिया.इस मामले में एससीएसटी थानाध्यक्ष प्रदीप पासवान ने बताया कि इस मामले को लेकर थाना में आवेदन दिया गया है. इसमें युवती के पिता को हाथ में चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. इसको लेकर आरोपी की गिरफ्तारी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement