पंचायत चुनाव. मतगणना के दूसरे दिन चाक-चौबंद थी सुरक्षा-व्यवस्था
Advertisement
वोटरों ने नये चेहरे पर दिखाया विश्वास
पंचायत चुनाव. मतगणना के दूसरे दिन चाक-चौबंद थी सुरक्षा-व्यवस्था मतगणना के दूसरे दिन स्थानीय कृषि उत्पादन बाजार समिति में अररिया व जोकीहाट प्रखंड के पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती के लिए सुरक्षा के चाक- चौबंद इंतजाम किये गये थे. मतगणना के बाद आ रहे चुनाव परिणाम ने सबको चौंका दिया है. कहीं नये चेहरे […]
मतगणना के दूसरे दिन स्थानीय कृषि उत्पादन बाजार समिति में अररिया व जोकीहाट प्रखंड के पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती के लिए सुरक्षा के चाक- चौबंद इंतजाम किये गये थे. मतगणना के बाद आ रहे चुनाव परिणाम ने सबको चौंका दिया है. कहीं नये चेहरे काबिज हुए तो कहीं पुराने को ही तरजीह दी गयी.
अररिया : मतगणना के दूसरे दिन स्थानीय कृषि उत्पादन बाजार समिति में अररिया व जोकीहाट प्रखंड के पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये गये थे.
पहले दिन विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा शोर शराबा व हुल्लड़बाजी की घटना को अंजाम दिये जाने के बाद सोमवार को प्रशासन खासा सर्तक दिखा. इसके अलावा सदर एसडीओ संजय कुमार, एसडीपीओ मो कासिम भी लगातार मतगणना परिसर व इसके बाहर की गतिविधियों पर खासा नजर रख रहे थे. हालांकि एक के बाद एक घोषित हो रहे चुनाव परिणाम की जानकारी हासिल करने को लेकर लोगों का उत्साह आज भी चरम पर रहा. समर्थकों की भीड़ गर्मी व तेज धूप से बेपरवाह अपने समर्थित प्रत्याशियों के नतीजे जानने का उत्साह चरम पर था. सुरक्षा व्यवस्था बहाल रखने में नगर थाना अध्यक्ष रमेश कांत चौधरी, आरएस ओपी अध्यक्ष प्रभाकर भारती,
जोकीहाट थानाध्यक्ष मो जनीफुद्दीन, बैरगाछी ओपी अध्यक्ष राकेश प्रसाद, पुअनि पारितोष कुमार दास,टाइगर मोबाइल के जवान संजय, नवीन, खालिद, गौरी शंकर, मो सलीम सक्रिय थे. कुर्साकांटा से प्रतिनिधि के अनुसार चुनाव के परिणाम आने के साथ ही लंबे समय से मतदाताओं के मूंह पर बनी चुप्पी का सिलसिला भी धीरे धीरे टूटने लगा. कल तक जो मतदाता अपने मत के विषय में कुछ बोलने से कतरा रहे थे,
वे अब जीते हुए प्रत्याशियों के साथ रंग अबीर गुलाल उड़ाने में मशगुल दिखे. प्रशासनिक व्यवस्था की कमान पुलिस इंसपेक्टर अनील कुमार सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष सीके टुडू, ताराबाड़ी थानाध्यक्ष सुनील कुमार, कुआडी ओपी अध्यक्ष महेश प्रसाद, सअनि डीएन हेम्ब्रम, सुरेश प्रसाद सिंह व जवानों ने संभाल रखा था. इधर मतों के गिनती के बाद प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र देने का काम भी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी वीणा देवी के द्वारा किया जाता रहा. जबकि डीपीओ डा कारी प्रसाद मेहता, सहायक निर्वाची पदाधिकारी नीरज कुमार व अन्य अधिकारी दूसरे दिन के मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में सफल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement