11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानून तोड़ने वाले को हर हाल में मिलेगी सजा

विवाद के बाद ओलाबाड़ी पहुंचे एसडीपीओ दोनों पक्षों के लोगों को दी चेतावनी कहा, उन्माद फैलाने की कोशिश की गयी तो होगी कार्रवाई सिकटी : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय औलाबाड़ी के भवन का इस्तेमाल अनधिकृत रूप से मदरसे के बच्चों के आवास स्थल के रूप में किये जाने को लेकर दो पक्षों के बीच रविवार […]

विवाद के बाद ओलाबाड़ी पहुंचे एसडीपीओ

दोनों पक्षों के लोगों को दी चेतावनी
कहा, उन्माद फैलाने की कोशिश की गयी तो होगी कार्रवाई
सिकटी : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय औलाबाड़ी के भवन का इस्तेमाल अनधिकृत रूप से मदरसे के बच्चों के आवास स्थल के रूप में किये जाने को लेकर दो पक्षों के बीच रविवार को विवाद हो गया था. इस दौरान हुई मारपीट में दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गये थे. घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ मो कासिम ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. इसके बाद दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया.
इस अवसर पर एसडीपीओ ने दोनों पक्षों के लोगों की एक बैठक आयोजित कर सामाजिक सौहार्द कायम रखने का भी निर्देश दिया. मौके पर ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो हजरत अली को फटकार लगाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी, साथ ही स्कूल परिसर में मदरसा की कोई गतिविधि नहीं रखने का निर्देश दिया. मौके पर ही दोनों पक्षों के बीच शांति समिति की बैठक कर दस-दस व्यक्तियों को नामित कर शांति बहाली का दायित्व देते हुए बांड भी भरवाया गया. उन्होंने कहा कि कानून तोड़ने वाले को हर हाल में सजा भुगतनी पड़ेगी, जिन्होंने घटना की है वो सजा के भागी होंगे.
मौके पर पलासी थानाध्यक्ष पुलिस निरिक्षक श्याम किशोर यादव, सिकटी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, बरदाहा थानाध्यक्ष रमाशंकर ,सअनि जगन्नाथ राम,विजय कुमार एवं पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें