अररिया : केंद्र सरकार के सेवानिवृत कर्मियों के तर्ज पर बिहार के पेंशन धारकों को भी संशोधित पेंशन व बकाया भुगतान देने की मांग जिला पेंशनर समाज ने की है. इस संबंध में बिहार पेंशनर समाज के मुख्य संरक्षक डाॅ नवल किशोर दास द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि केंद्र सरकार के पेंशन व पेंशनर कल्याण विभाग ने केंद्रीय कर्मियों को संशोधित पेंशन भुगतान का निर्देश दिया है. बयान के मुताबिक केंद्र सरकार के निर्देश के आलोक में संशोधित पेंशन का लाभ उन पेंशनरों को मिलेगा,
जो एक जनवरी 2006 से पहले सेवानिवृत हुए हैं. साथ ही बकाया के अद्यतन भुगतान का भी निर्देश दिया गया है. डाॅ दास ने कहा है कि राज्य सरकार को चाहिए कि सरकार व पेंशनरों के बीच हुए समझौते के आलोक में एक जनवरी 2006 से पूर्व सेवानिवृत होने वाले कर्मियों को संशोधित पेंशन व एक अप्रैल 2007 से बकाया का भुगतान करे. मांग करने वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद के अलावा उमा नाथ सिंह, आनंद मोहन सिन्हा व महेंद्र भगत आदि शामिल हैं.