रानीगंज : बौंसी थाना क्षेत्र के घघरी पंचायत अंतर्गत कुम्हरा-गोपालपुर नहर पर बुधवार रात एक शिक्षक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. साथ ही हत्यारे मृतक की बाइक भी ले भागे. पुलिस ने सुबह बनगामा पोखर से बाइक बरामद की. मृतक घघरी पंचायत के कवैया गांव निवासी विरेंद्र विश्वास का एकलौता पुत्र सुमन कुमार है.
वे लगभग पांच वर्षों से नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बरिया टोला में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. हत्या की सूचना पर बौंसी थानाध्यक्ष एमए हैदरी सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे और शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. गुरुवार को पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिया.
खून से लथपथ थी लाश : घटना के संबंध में मृतक के चाचा धीरेंद्र विश्वास ने कहा कि बुधवार शाम सुमन मोटरसाइकिल से अकेले भोज खाने घघरी गांव के सुरेंद्र मंडल के घर
गये थे.
शिक्षक की धारदार…
घर लौटने में देरी होने पर मृतक के पिता विरेंद्र विश्वास पुत्र की तलाश में निकले. खोजबीन के दौरान घटनास्थल पर खून से लथपथ सुमन की लाश मिली. घटना की सूचना स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस को दी गयी. बात फैलते ही रातभर घटनास्थल पर परिजन सहित सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी रही. घटना से हर कोई स्तब्ध था. हत्या के पीछे के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि हत्या की प्रकृति को देखते हुए दुश्मनी की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है. घटना में संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लेने की बात थानाध्यक्ष ने कहा.
कुम्हरा गोपालपुर नहर पर मिली शिक्षक की लाश
घघरी से लौट रहे थे घरअसर . शराबियों में दिखने लगा है ब्रेथ एनलाइजर का खौफ