वर्मा सेल पेट्रोल पंप के समीप से हुई गिरफ्तारी
अररिया: नगर थाना पुलिस ने लूटी गयी एक बाइक के साथ बुधवार को शहर के वर्मा सेल पेट्रोल पंप के समीप से एक अपराधी को गिरफ्तार किया. इस गिरफ्तार अरकम ने पूछताछ के दौरान कई अन्य आपराधिक कांडों में शामिल होने की बात कही. इससे लूट के चार कांडों का उद्भेदन हो गया. गिरफ्तार अपराधी को लूटी गयी सीबीजेड लाल रंग की बाइक संख्या बीआर 38 -6520 के साथ उस समय दबोचा गया. जब वह बाइक ठीक कराने मोटर गैरेज आया हुआ था. नगर थाना में एसपी विजय कुमार वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अरकम जोकीहाट थाना क्षेत्र का डूब्बा गांव के मो ईसा का पुत्र है. वह पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आया है. अरकम नये उम्र के लड़कों का गिरोह बनाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था. पुलिस पुराने अपराधियों के पीछे पड़ी रहती थी. इसकी गिरफ्तारी से नये अपराधी गिरोह का भंडाफोड़ हो गया है. इसमें शामिल एक अपराधी सउद अभी जेल में है, उसे पुलिस रिमांड में लिया जायेगा. गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी भी जल्द ही होगी. अकरम ने कई कांडों में शामिल होने व अन्य शागिर्दो का नाम बताया है. अनुसंधान की दृष्टि से उनका नाम नहीं बताया जा सकता है. एसपी ने बताया कि किशनगंज जिला के कोचाधामन थाना, रानीगंज थाना व नगर थाना क्षेत्र में लूट की घटनाओं में शामिल होने की बात अरकम ने स्वीकारी है.
बहरहाल दवा व्यवसायी कर्मी अशोक कुमार भट्टाचार्य से लूटे गये 70 हजार रुपये, बीआर 11 पी 4112 बाइक लूट, जिसे लूट के दौरान रानीगंज थाना क्षेत्र में ग्रामीणों के प्रतिरोध पर अपराधी छोड़ कर भाग निकला था. इन मामलों का उद्भेदन हो जाने का दावा एसपी ने किया.