अररिया : जिला मुख्यालय स्थित बालिका उच्च विद्यालय में मैट्रिक परीक्षा का मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. पांच अप्रैल से मैट्रिक परीक्षा की कॉपी की जांच प्रारंभ की जायेगी. इस मूल्यांकन केंद्र पर एक लाख 46 हजार 33 विभिन्न विषयों की कॉपियों जांची जायेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कॉपियों की जांच के लिए 490 परीक्षकों की नियुक्ति की गयी है. सभी परीक्षक कॉपी जांच ने के दौरान सीसीटीवी कैमरे के जद में रहेंगे.
बालिका उच्च विद्यालय के 16 कमरों में कॉपी की जांच होगी. सभी 16 कमरों में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. मूल्यांकन के निदेशक बालिका उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कैशर इसलाम को बनाया गया है. डीइओ फैयाजुर्रहमान ने जानकारी दी है कि सभी परीक्षक को नियुक्ति पत्र दे दिया गया है. पांच अप्रैल को केंद्राधीक्षक के पास योगदान देकर मूल्यांकन कार्य में शामिल होंगे. मूल्यांकन केंद्र पर परीक्षक के अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश निषेध है तथा परीक्षक कॉपी जांच के दौरान केंद्र से बाहर नहीं जा पायेंगे.