10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 घर जले, लाखों का नुकसान

जिले के जोकीहाट व फारबिसगंज प्रखं़ड में दुकान व घरों में लगी आग जोकीहाट : जोकीहाट हाइस्कूल चौक पर रविवार की रात आग लगने से दस लोगों का मकान व दुकान जल कर राख हो गया. आग में करीब दस लाख की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसमें सबसे अधिक रामजी सहनी […]

जिले के जोकीहाट व फारबिसगंज प्रखं़ड में दुकान व घरों में लगी आग
जोकीहाट : जोकीहाट हाइस्कूल चौक पर रविवार की रात आग लगने से दस लोगों का मकान व दुकान जल कर राख हो गया. आग में करीब दस लाख की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है.
इसमें सबसे अधिक रामजी सहनी का करीब पांच लाख का सामान जल कर राख हो गया. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. छोटा दमकल में पानी कम रहने से आम लोगों ने आक्रोशित होते हुए. अररिया बहादुरगंज पथ को करीब एक घंटा तक जाम कर दिया, जिससे परीक्षा देने जाने वाले छात्रों की परेशानी हो गयी. तब मो नौशाद आलम, शहबाज आलम, मौलवी मंजूर, सादाब आलम उर्फ चुन्न, मो अजीम उद्दीन, विधायक प्रतिनिधि मो रफीक के समझाने बुझाने के बाद जाम को हटाया गया. एसडीओ संजय कुमार, एसडीपीओ मो कासीम घटाना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. अग्निपीड़ितों में रामजी सहनी, सोएब, मुजफ्फर, रामू, मनोज, संजय, जुबेर, तौकीर, तोहिद, विनोद व एकराम शामिल है.
कहते हैं सीओ
अग्निकांड में हुई क्षति का आकलन कराया जा रहा है. प्रत्येग पीड़ित परिवारों तत्काल 68 सौ रुपये नकद, एक क्विंटल अनाज, एक प्लास्टिक का तिरपाल दिया जा रहा है. यदि पीड़ित परिवार बीपीएल परिवार में है और इंदिरा आवास का लाभ नहीं लिया है तो इंदिरा आवास भी उपलब्ध कराया जायेगा.
विष्णुदेव सिंह, अंचलाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें