13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी जारी रही 102 एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल

अररिया : विभिन्न मांगों को लेकर दूसरे दिन भी 102 एंबुलेंस कर्मियों हड़ताल जारी रही. जिले में 102 सेवा के सभी एंबुलेंस अस्पताल परिसर में खड़े हैं. एंबुलेंस कर्मी एंबुलेंस को खड़ी कर अस्पताल परिसर में जमे हैं. इनकी ग्यारह प्रमुख मांगें हैं. इनमें मुख्य 102 एंबुलेंस का परिचालन संपूर्ण जिले में करने, कर्मियों को […]

अररिया : विभिन्न मांगों को लेकर दूसरे दिन भी 102 एंबुलेंस कर्मियों हड़ताल जारी रही. जिले में 102 सेवा के सभी एंबुलेंस अस्पताल परिसर में खड़े हैं. एंबुलेंस कर्मी एंबुलेंस को खड़ी कर अस्पताल परिसर में जमे हैं.

इनकी ग्यारह प्रमुख मांगें हैं. इनमें मुख्य 102 एंबुलेंस का परिचालन संपूर्ण जिले में करने, कर्मियों को पहचान पत्र देने, खराब पड़े एंबुलेंस की मरम्मती करवा कर उसका परिचालन शुय करने, कर्मियों की नियुक्ति संविदा पर करने, कर्मियों का अवकाश निर्धारित करने, कर्मियों को उनकी दक्षता के आधार पर मानदेय आदि निर्धारित करने की मांग शामिल है.

वहीं हड़ताल के दौरान अस्पताल परिसर में बैठने वालों में आफताब आलम, महबूब आलम, नौशाद आलम, मसूद आलम, ब्रजेश कुमार, शमर कुमार, राजेन्द्र कुमार, रोशन कुमार गुलाम सरवर, अनिल कुमार, विनोद कुमार आदि ने बताया की उनसे 12 घंटे काम लिया जाता है. साथ ही सभी दिन काम करना पड़ता है. इसके बदले में उन्हें दैनिक मजदूरी मिलती है. हड़ताली कर्मियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें