रानीगंज : बीआरसी भवन में मंगलवार को मद्य निषेध अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय संचालन समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता बीइओ विजय कुमार ने की. मौके पर नव गठित संचालन समिति की भूमिका पर चर्चा की गयी. प्रखंड स्तरीय संचालन समिति के अध्यक्ष पद पर बीइओ विजय कुमार, संयोजक पद पर प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक विद्यानंद टुड्डू, प्रखंड प्रभारी पद पर केआरपी सह संयोजक योगेंद्र प्रसाद सिंह, प्रखंड परियोजना प्रबंधक पद पर जीविका के अविनाश कुमार, सदस्य के तौर पर वरीय प्रेरक सुभाष चंद्र सिंह, प्रेरक गैबून निशां, टोला सेवक संजय कुमार ऋषिदेव, कंचन कुमारी, तालिमी मरकज के मजहरूल हक व तरन्नुम प्रवीण को जवाबदेही सौंपी गयी है.
मौके पर प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक श्री टुड्डू ने कहा कि 19 फरवरी को प्रत्येक संकुल परिसर में संकुल स्तरीय संचालन समिति की बैठक आयोजित की जायेगी. इसका अनुश्रवण प्रखंड संचालन समिति के सदस्य व जिला के प्रभारी द्वारा किया जायेगा. संबंधित मुखिया की अध्यक्षता में बैठक निर्धारित है. 31 मार्च के बाद से बंद हो रहे शराब के बारे में लोगों को अवगत कराने के साथ ही इससे छुटकारा के प्रति सजग किया जा रहा है. संकुल स्तरीय संचालन समिति की बैठक के बाद क्षेत्र में व्यापक तौर पर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.