11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्सिंग होम पर छापामारी

अररिया : अवैध रूप से निजी नर्सिंग होम संचालन की सूचना पर सदर अस्पताल के करीब संचालित आशा नर्सिंग होम में बुधवार को छापामारी हुई. छापामारी के दौरान नर्सिंग होम के संचालक डाॅ केएस दास फरार हो गये. मालूम हो कि सदर अस्पताल प्रशासन को अवैध रूप से निजी नर्सिंग होम के संचालन की जानकारी […]

अररिया : अवैध रूप से निजी नर्सिंग होम संचालन की सूचना पर सदर अस्पताल के करीब संचालित आशा नर्सिंग होम में बुधवार को छापामारी हुई. छापामारी के दौरान नर्सिंग होम के संचालक डाॅ केएस दास फरार हो गये. मालूम हो कि सदर अस्पताल प्रशासन को अवैध रूप से निजी नर्सिंग होम के संचालन की जानकारी मिली थी.

इस पर एसीएमओ डाॅ आरएन सिंह की अध्यक्षता में टीम गठित कर छापेमारी की गयी थी. हालांकि छापामारी के दौरान नर्सिंग होम के संचालक डाॅ केएस दास फरार होने में सफल रहे. इस क्रम में छापामारी टीम को नर्सिंग होम से चिकित्सक का लेटर पैड व इलाज में प्रयोग किये जा रहे समानों को जब्त कर नर्सिंग होम को सील कर दिया. जब्त किये गये समानों को नगर थाना को सौंप दिया गया. नर्सिंग होम में इलाज करा रहे रोगियों को एसीएमओ के आदेश पर सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया.

बोले एसीएमओ
एसीएमओ ने बताया कि अवैध रूप से नर्सिंग होम के संचालन की शिकायत प्राप्त हुई थी. इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए जिला स्वास्थ्य प्रशासन ने छापामारी की. जल्द ही जांच संबंधी रिपोर्ट विभाग के वरीय अधिकारियों को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दी जायेगी. मौके पर डाॅ ओपी सिंह, मो करीम, अस्पताल प्रबंधक नाजिश अहमद नियाज साहित स्वास्थ्य विभाग के दर्जनों कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें