अररिया : अवैध रूप से निजी नर्सिंग होम संचालन की सूचना पर सदर अस्पताल के करीब संचालित आशा नर्सिंग होम में बुधवार को छापामारी हुई. छापामारी के दौरान नर्सिंग होम के संचालक डाॅ केएस दास फरार हो गये. मालूम हो कि सदर अस्पताल प्रशासन को अवैध रूप से निजी नर्सिंग होम के संचालन की जानकारी मिली थी.
इस पर एसीएमओ डाॅ आरएन सिंह की अध्यक्षता में टीम गठित कर छापेमारी की गयी थी. हालांकि छापामारी के दौरान नर्सिंग होम के संचालक डाॅ केएस दास फरार होने में सफल रहे. इस क्रम में छापामारी टीम को नर्सिंग होम से चिकित्सक का लेटर पैड व इलाज में प्रयोग किये जा रहे समानों को जब्त कर नर्सिंग होम को सील कर दिया. जब्त किये गये समानों को नगर थाना को सौंप दिया गया. नर्सिंग होम में इलाज करा रहे रोगियों को एसीएमओ के आदेश पर सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया.