बीएसएफ कमांडेंट ने धोखाधड़ी का मामला कराया दर्ज प्रतिनिधि, किशनगंजसीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट के साथ धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर शांति नगर स्थित बीएसएफ 121वीं वाहिनी के पीड़ित कमांडेंट दिवाकर कुमार ने धोखाधड़ी करने वाले आरोपी स्थानीय सोनारपट्टी निवासी कुमार राहुल प्रसाद के विरुद्ध किशनगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय फरिंगगोला में 10 डिसमिल जमीन खरीदने को लेकर कमांडेंट का कुमार राहुल से बातचीत हुई. बातचीत में तय हुआ कि राहुल उक्त जमीन में मिट्टी भराने व नाला निर्माण करा कर देंगे. इसके लिए कमांडेंट ने किस्तों में 2 लाख रुपये राहुल को दिये. तय शर्त के अनुसार जमीन रजिस्ट्री के समय जमीन की कुल राशि से 2 लाख रुपये को एडजस्ट कर दिया जायेगा. कमांडेंट जब जमीन रजिस्ट्री कराने पहुंचे तो उस जमीन के कई हिस्सेदार सामने आ गये. विवाद हो जाने के कारण उस दिन रजिस्ट्री नहीं हो सका. बाद में सभी साझेदार को रुपये देकर कमांडेंट ने निबंधन करा लिया. इस दौरान राहुल ने न तो मिट्टी भरवाया और न ही नाला का निर्माण करावाया. इसके बाद कमांडेंट दिवाकर कुमार ने कुमार राहुल से रुपये मांगा तो लंबे समय तक टाल मटोल करता रहा. इसके बाद एक-एक लाख रुपये का दो चेक कमांडेंट को दिया. कमांडेंट ने राहुल द्वारा दिये गये चेक को पांजीपाड़ा एसबीआइ शाखा में अपने एकाउंट में कैस कराने दिया तो चेक बाउंस हो गया. चेक बाउंस को लेकर उन्होंने अपने वकील के माध्यम से राहुल को कानूनी नोटिस भी भेजा परंतु नतीजा कुछ भी नहीं निकलने पर कमांडेंट ने थाना में उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
BREAKING NEWS
बीएसएफ कमांडेंट ने धोखाधड़ी का मामला कराया दर्ज
बीएसएफ कमांडेंट ने धोखाधड़ी का मामला कराया दर्ज प्रतिनिधि, किशनगंजसीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट के साथ धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर शांति नगर स्थित बीएसएफ 121वीं वाहिनी के पीड़ित कमांडेंट दिवाकर कुमार ने धोखाधड़ी करने वाले आरोपी स्थानीय सोनारपट्टी निवासी कुमार राहुल प्रसाद के विरुद्ध किशनगंज थाना में प्राथमिकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement