13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि उपलब्ध नहीं पर निकाली गयी निविदा

भूमि उपलब्ध नहीं पर निकाली गयी निविदादो करोड़ 97 हजार की लागत से नप क्षेत्र में बनना है सामुदायिक भवननप द्वारा भूमि उपलब्ध कराने को लेकर अररिया सीओ को भेजा गया है पत्रनहीं मिला है अब तक जवाब प्रतिनिधि, अररिया आइएचएसडीपी योजना के तहत नगर परिषद क्षेत्र में 09 सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य होना […]

भूमि उपलब्ध नहीं पर निकाली गयी निविदादो करोड़ 97 हजार की लागत से नप क्षेत्र में बनना है सामुदायिक भवननप द्वारा भूमि उपलब्ध कराने को लेकर अररिया सीओ को भेजा गया है पत्रनहीं मिला है अब तक जवाब प्रतिनिधि, अररिया आइएचएसडीपी योजना के तहत नगर परिषद क्षेत्र में 09 सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य होना है. सामुदायिक भवन निर्माण को लेकर नगर परिषद के द्वारा पांच वर्ष पूर्व ही निर्णय लिया गया था, जिसका उल्लेख डीपीआर में स्पष्ट रूप से है. लेकिन सामुदायिक भवन निर्माण की इस योजना को अमली जामा पहनाने में सबसे बड़ी समस्या भूमि की अनुपलब्धता है. इस योजना के तहत नगर परिषद के पास सामुदायिक भवन के निर्माण को लेकर आवंटन भी मौजूद है. सामुदायिक भवन के लिए नप के 09 वार्डों का चयन पूर्व में ही किया गया था. सामुदायिक भवन निर्माण के बाद वार्ड वासियों को किसी भी प्रकार के समारोह मनाने के लिए लोगों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा. जानकारी अनुसार न्यूनतम दर पर लोगों को किसी भी प्रकार के कार्यक्रम के लिए नप के द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन उपलब्ध होगा. भूमि उपलब्ध नहीं, निविदा जारीसामुदायिक भवन निर्माण को लेकर अब तक की सबसे बड़ी परेशानी नगर परिषद के पास भूमि की अनुपलब्धता है. भूमि को लेकर अब तक जो संशय है वह स्पष्ट नहीं हो पाया है. बावजूद सामुदायिक भवन निर्माण के लिए नगर विकास विभाग के द्वारा टेंडर जारी करने का भी आदेश दे दिया गया है. दिये गये आदेश के बाद नगर परिषद अररिया के द्वारा चार जनवरी 16 को सामुदायिक भवन निर्माण कराने को लेकर निविदा संख्या 11/2015-16 जारी करते हुए नप के 09 वार्ड में सामुदायिक भवन निर्माण कराने को लेकर निविदा प्रकाशित भी की गयी है. दिये गये निविदा में वार्ड संख्या दो, पांच, छह, सात, आठ, ग्यारह, चौदह, सत्रह व अठारह में सामुदायिक भवन निर्माण कराने को लेकर 22 लाख 33 हजार रुपये का प्राक्कलन दिया गया है. क्या है योजना सामुदायिक भवन निर्माण को लेकर नप के योजना विभाग के कर्मी अजीत कुमार पांडे ने बताया कि प्राक्कलन के आधार पर एक सामुदायिक भवन के लिए छह डिसमिल जमीन चाहिए . सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए नप 09 सामुदायिक भवन के लिए दो करोड़ 97 हजार रुपये खर्च करेगी. एक सामुदायिक भवन के लिए 22 लाख 33 हजार रुपये का प्राक्कलन तैयार किया गया है. इसके तहत दो रूम, एक किचन, एक हॉल,कोरीडोर, चार अटेच लेट बाथरूम, स्टोर रूम, बरामदा व लॉबी बनाया जायेगा. सामुदायिक भवन इस्तेमाल करने के एवज में लोगों को एक नोमिनल शुल्क का भी भुगतान करना होगा, जो कि नप बोर्ड के द्वारा निर्धारित किया जायेगा. वार्ड दो के पार्षद ने किया भूमिदान वार्ड में सामुदायिक भवन के निर्माण को अमली जामा पहनाने में भूमि की अनुपलब्धता सामने आ रही है. कुछ पार्षद इस नगर परिषद को उदासीन रवैया बता रहे हैं. उनकी मानें, तो पिछले पांच वर्ष से प्रस्तावित इस योजना के लिए अब तक भूमि का उपलब्ध नहीं होना आश्चर्य का विषय है. दूसरी तरफ नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने नप पार्षद को जमीन उपलब्ध होने पर त्वरित गति में निर्माण कराने की बता सुन कर एक वार्ड पार्षद के द्वारा जमीन दान देने की पेशकश की गयी जिसे नप के कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा स्वीकार कर लिया गया. वार्ड संख्या दो अररिया आरएस के नगर पार्षद नारायण पासवान की माने तो जमीन दान देने से अगर वार्ड के कल्याण के लिए विकास के कार्य होंगे तो उन्हें एतराज नहीं है. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नारायण पासवान के द्वारा अपने पत्रांक 281 दिनांक 12 जनवरी 16 के द्वारा सामुदायिक भवन निर्माण कराने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को खाता संख्या 301, खेसरा 1840 मौजा रहिकपुर की चार डिसमिल जमीन दान देने की लिखित स्वीकृति प्रदान की गयी है. कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने बताया कि सामुदायिक भवन निर्माण कराने को लेकर आवंटन मौजूद है. आवंटन के बाद भवन निर्माण कराने के लिए टेंडर भी निकाला गया है. वार्ड संख्या दो के नगर पार्षद के द्वारा चार डिसमिल जमीन सामुदायिक भवन निर्माण कराने के लिए दान दी गयी है. शेष सामुदायिक भवन निर्माण कराने के लिए भूमि उपलब्ध कराने को लेकर अंचलाधिकारी को पत्र लिखा गया है. उन्होंने आश्वस्त किया है कि जल्द ही भूमि उपलब्ध करा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें