सांख्यिकी स्वयं सेवक संघ प्रखंड इकाई की बैठक कोचाधामन. सांख्यिकी स्वयं सेवक संघ प्रखंड इकाई के तत्वावधान में सोमवार को प्रखंड परिसर में एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें स्वयं सेवकों के प्रति सरकार के उदासीन रवैये पर सवाल उठाये गये. बैठक की अध्यक्षता कर रहे रंजीत कुमार मंडल ने बताया कि सांख्यिकी स्वयं सेवकों की बहाली गणना संबंधी महत्वपूर्ण कार्यों के लिए की गयी थी. परंतु विगत एक वर्षों से सांख्यिकी स्वयं सेवकों को कोई भी कार्य नहीं दिया जा रहा है.ज बकि सरकार द्वारा दिये गये महत्वपूर्ण कार्य 2013 की छठी आर्थिक गणना, फसल कटाई, जन्म प्रमाण पत्र आदि का सफलता पूर्वक निर्वहन किया गया. फिर भी स्वयं सेवकों की अनदेखी करते हुए अन्य कर्मियों से कार्य कराया जा रहा है. वहीं बैठक में स्वयं सेवकों द्वारा पूर्व में दिये गये जन्म पंजीकरण कार्य के पारिश्रमिक भुगतान के संबंध में चर्चा करते हुए सरकार से जल्द मानदेय भुगतान की मांग की तथा सांख्यिकी स्वयं सेवक संघ प्रखंड इकाई कोचाधामन कमेटी का विस्तार करते हुए आगे के कार्यक्रम को लेकर कई बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. इस मौके पर बैठक में सचिव मो औरंगजेब, उपसिचव मो रिजवान, मीडिया प्रभारी अविनाश राय, कोषाध्यक्ष चंद्र मोहन राय, संगठन मंत्री मो इरशाद आलम, भीम कुमार महतो, गुरु नारायण, अनिल कुमार, संजय कुमार, मो रफसन जानी एवं बहादुरगंज से सुबोध कुमार, शमशेर आलम, विष्णु कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
सांख्यिकी स्वयं सेवक संघ प्रखंड इकाई की बैठक
सांख्यिकी स्वयं सेवक संघ प्रखंड इकाई की बैठक कोचाधामन. सांख्यिकी स्वयं सेवक संघ प्रखंड इकाई के तत्वावधान में सोमवार को प्रखंड परिसर में एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें स्वयं सेवकों के प्रति सरकार के उदासीन रवैये पर सवाल उठाये गये. बैठक की अध्यक्षता कर रहे रंजीत कुमार मंडल ने बताया कि सांख्यिकी स्वयं सेवकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement