अररिया : बालिका गृह में निरीक्षण करने व गायब बच्चियों का पता लगाने को लेकर बिहार युवा विकास मोरचा के अध्यक्ष के द्वारा डीएम को आवेदन दिया गया है. दिये गये आवेदन में बिहार विकास युवा मोरचा के अध्यक्ष प्रसेनजीत कृष्ण व मोरचा के सदस्यों के द्वारा कहा गया है
कि खरैया बस्ती स्थित बालिका गृह से कुछ दिनों पहले एक लड़की गायब हुई थी जिसे खोजने की कोशिश नहीं की जा रही है. जबकि कुछ दिनों पूर्व एक लड़की की मौत हो गयी. मोरचा के सदस्यों ने कहा है कि बालिका गृह में बच्चे की देख भाल तथा खाना पीना सही ढंग से नहीं दिया जा रहा है.