बिना जानकारी दिये की गयी खुदाई: एसडीओ बीएसएनएल
Advertisement
सड़क निर्माण के दौरान सात सौ मीटर केबल क्षतिग्रस्त
बिना जानकारी दिये की गयी खुदाई: एसडीओ बीएसएनएल फारबिसगंज : खुशी की बात यह कि फारबिसगंज रेफरल सड़क का निर्माण शुरू हो चुका है, लेकिन दुखद बात यह कि निर्माण कार्य में लगाये गये जेसीबी द्वारा की गयी खुदाई के कारण रेफरल अस्पताल कोषागार सहित कई कार्यालयों की दूरभाष सेवा ठप हो गयी है. जेसीबी […]
फारबिसगंज : खुशी की बात यह कि फारबिसगंज रेफरल सड़क का निर्माण शुरू हो चुका है, लेकिन दुखद बात यह कि निर्माण कार्य में लगाये गये जेसीबी द्वारा की गयी खुदाई के कारण रेफरल अस्पताल कोषागार सहित कई कार्यालयों की दूरभाष सेवा ठप हो गयी है. जेसीबी से खुदाई के कारण बीएसएनएल का केबल कट गया है.
केबल कटने के कारण इस रूट के सभी टेलीफोन डेड हो गये हैं. इसके कारण नेट सुविधा भी पूरी तरह ठप हो गयी है. इससे विभागीय कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है. रेफरल मुहल्ला वालों का कहना है कि सड़क बनने से वे खुश तो हैं, पर टेलीफोन सेवा बाधित होने के कारण परेशानी हो गयी है. लगभग एक सप्ताह से कई चिकित्सक व अस्पताल सहित अन्य विभागों की यह सुविधा बंद है. दूसरी ओर सड़क निर्माण का कार्य भी काफी धीमी गति से हो रहा है.
इस संबंध में बीएसएनएल के एसडीओ पीके साहा ने कहा कि सड़क निर्माण से पहले उन्होंने संवेदक को अगाह किया था कि उन्हें जानकारी में देकर सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया जाय, लेकिन बिना जानकारी के काम शुरू कर दिया गया और इस दौरान लगभग 700 मीटर केबल जेसीबी से उखड़ गया. इसे ठीक होने में चार से पांच दिन का समय और लगेगा. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी मुझे नहीं है. ज्ञात होने पर संवेदक के विरुद्ध जुर्माना लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement